मुंगेर: जिले से एक दर्दनाक खबर आ रही है। यहां एक दर्दनाक सड़क हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं, 9 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि जिले के खड़गपुर गंगटा थाना क्षेत्र के सवा लाख बाबा स्थान के पास एक ट्रक ने मजदूरों से भरी एक वाहन में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि घटना में 4 मजदूरों की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि 9 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को देते हुए सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें से दो की हालत गंभीर होने के कारण मुंगेर सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
काम कर घर लौट रहे थे मजदूर
इधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया है. बताया जाता है कि सभी मजदूर जमुई जिले के लक्ष्मीपुर से काम कर अपने घर खड़गपुर लौट रहे थे। इस दौरान ये हादसा हो गया।
हादसे में इन मजदूरों की हुई मौत
संजय मांझी
श्याम मांझी
करीबन मांझी
मुन्ना मांझी
सड़क हादसे में ये मजदूर हुए घायल
बिक्कू मांझी
कारे मांझी
अनूप लाल मांझी
सुरेश मांझी
सरवन मांझी
संतोष मांझी
अजय मांझी
रविंदर कुमार

No comments:
Post a Comment