यूपी विधान सभा का बजट सत्र 5 फरवरी से, तैयारियां पूरी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday 1 February 2019

यूपी विधान सभा का बजट सत्र 5 फरवरी से, तैयारियां पूरी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की विधान सभा के बजट सत्र की तैयारियां चल रही हैं। सत्र के प्रथम दिन 5 फरवरी को राज्यपाल राम नाईक दोनों सदनों के सदस्यों को सम्बोधित करेंगे। ऐसे में सभी तैयारियां पूरी बतायी जा रही हैं।
विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने आईपीएन को बताया कि सत्र के एक दिन पूर्व सदन की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी। इसमें सदन के कामकाज का विवरण तैयार होगा। इसके एक दिन पहले 3 फरवरी को सुरक्षा की बैठक होगी। इसमें प्रमुख सचिव व पुलिस महानिदेशक सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे। इसी दिन पत्रकार संगठन के पदधारकों के साथ भी बैठक होगी।
श्री दीक्षित ने बताया कि सदन की कार्यवाही को श्रेष्ठतर बनाने में सभी दलों का सहयोग अपेक्षित है। यही कारण है कि 4 फरवरी को सभी दलीय नेताओं की बैठक बुलाई गई है। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे। नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चैधरी सहित सभी दलीय नेता भी आंमत्रित किए गए हैं।
श्री दीक्षित ने बताया कि 4 फरवरी को ही अपराह्न तिलक हाल में संसदीय पत्रकारिता पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया है। गोष्ठी का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समापन राज्यपाल राम नाईक करेंगे। गोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकारों का मार्गदर्शन भी मिलेगा।
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि ’संसदीय पत्रकारिता’ सर्वथा भिन्न कौशल का रचनाक्षेत्र है। अनेक वरिष्ठ पत्रकार इस कौशल का निर्वहन करने में प्रवीण हैं। उनका मार्गदर्शन हमेशा उपयोगी रहता है। विधान सभा ने इसी के मद्देनज़र यह नया आयोजन शुरू किया है। समाचार माध्यम विधान सभा चुनने वाले मतदाताओं व सभा के बीच सेतु है। इस सेतु की मजबूती में जनतंत्र का प्रवाह बना रहता है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad