पीजीआई के प्रोफेसर सहित सात नए मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि
लखनऊ। राजधानी में स्वाइन फ्लू का कहर जारी है। आज पीजीआई के एक प्रोफेसर सहित सात नए मरीजों में इसकी पुष्टि हुई है। इसमें दो मरीज भर्ती होकर अपना उपचार करा रहे हैं। जबकि पांच मरीजों की हालत में सुधार होने से घर पर रुके हैं। इस साल जनवरी से अब तक इससे पीडि़त मरीजों की संख्या 59 हो गई है।
वहीं स्वाइन फ्लू के रोगियों की बढ़ती संख्या से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
पीजीआई परिसर के रहने वाले एक प्रोफेसर (62) को करीब हफते भर पहले सांस लेने में तकलीफ होने के साथ साथ बुखार आया था। प्रोफेसर ने जांच कराई तो पता चला कि उन्हें स्वाइन फ्लू है। प्रोफेसर दवा लेकर घर पर रुके हुए हैं। महानगर स्थित टेलीकॉम कॉलोनी परिसर के रहने वाले एक कर्मचारी (50) को स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। मरीज स्वस्थ होकर घर पर रुके हुए हैं। इसी तरह विकासनगर की रहने वाली बुजुर्ग महिला 80, मवर्ईया आरपीएफ कॉलोनी की रहने वाली बच्ची 11 , गोमतीनगर खरगापुर के रहने वाले बुजुर्ग 59 को स्वाइन लू हुआ है। हालांकि सभी मरीज घर पर रुककर उपचार करा रहे हैं। आशियाना के रहने वाले बुजुर्ग (60) अपोलो मेडिक्स अस्पताल में भती हैं। वहीं शारदा नगर रूचिखंड 1 की रहने वाली बुजुर्ग महिला 60 पीजीआई में भर्ती होकर अपना उपचार करा रही है।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केपी त्रिपाठी के अनुसार फरवरी में अब 37 मरीज सामने आए हैं। अभी तक किसी भी मरीज की मौत की पुष्टि नहीं हुई है।
No comments:
Post a Comment