गोरखपुर 9 फरवरी ।हॉकी के चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच खेलने के लिए भारत एवं फ्रांस की महिला टीम आज शनिवार को गोरखपुर पहुंच गईं। शहर के शिवाय होटल में हॉकी उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों एवं वीर बहादुर सिंह स्पोरर्ट्स कॉलेज की छात्राओं ने फूल मालाओं से दोनों टीमों की खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया। फ्रांस की टीम स्वागत से अभिभूत नजर आई और नमस्ते बोल कर सभी का अभिवादन किया। दोनों टीमों के बीच कल रविवार को स्पोर्ट्स कॉलेज के एस्ट्रोटर्फ मैदान पर मैच खेला जाएगा।
बस से होटल पहुंची भारत एवं फ्रांस की टीम के स्वागत में पहले से लोग फूल माला लेकर मौजूद थे। होटल पहुंचने पर सबसे पहले फ्रांस की टीम की खिलाड़ियों का टीका लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। उसके बाद उसी जोश और उत्साह के साथ फ्रांस की खिलाड़ियों ने एक स्वर में नमस्ते बोल कर सभी का अभिवादन किया। कुछ खिलाड़ियों ने फ्रांस टीम के खिलाड़ियों को गुलाब का फूल भी भेंट किया। इससे कुछ खिलाड़ियों ने फ्रांस टीम के खिलाड़ियों को गुलाब का फूल भी भेंट किया। की खिलाड़ी काफी अभिभूत दिखीं। उनके पीछे टीम इंडिया की खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। भोजन करने के बाद दोनों टीमें आराम करने चली गईं। कल के मैच को लेकर कोच के साथ दोनों टीमों ने रणनीति बनाई। दोनों टीमों के कोच एवं कप्तानों का दावा है कि कल का मैच वे जरूर जीतेंगे। इस दौरान हॉकी इंडिया के प्रेसिडेंट मोहम्मद मुस्ताक, खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह, हॉकी उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष धीरज सिंह हरीश, भारतीय नवयुवक दल के आदित्य सिंह आगू आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment