गोरखपुर 11फरवरी । पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए प्रस्तावित गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण की तैयारियां जिले में शुरू हो गई हैं। बृहस्पतिवार को राज्य सरकार द्वारा बजट में इस लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए एक हजार करोड़ रुपये का प्रावधान करने की घोषणा भी कर दी गई। इसके लिए जिले की सीमा में 78 गांव के काश्तकारों से सीधे 995 हेक्टेअर जमीन खरीदी जाएगी। इनमें सदर में एक, सहजनवां में चार और खजनी में सर्वाधिक 73 गांव की जमीन शामिल है।
भू-अध्याप्ति अधिकारी (एसएलओ) कार्यालय की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर काश्तकारों से 10 दिन के भीतर आपत्ति मांगी गई है।आपत्तियों के निस्तारण के बाद जमीन खरीद का काम शुरू होगा। इसके लिए सदर और सहजनवां तहसील में वहां के तहसीलदार तथा खजनी में नायब तहसीलदार को क्रेता अधिकारी बनाया गया है। खरीद प्रक्रिया की मानीटरिंग और संबंधित विवादों को सुलझाने के लिए भू-अध्याप्ति अधिकारी को नोडल अफसर बनाया गया है।
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे चार लेन का होगा। लेकिन, जमीन आठ लेन के बराबर खरीदी जाएगी। चार लेन की जमीन सुरक्षित रहेगी ताकि भविष्य में जब भी जरूरत पड़े इसे आठ लेन का किया जा सके। एसएलओ गजेंद्र कुमार ने बताया कि लिंक एक्सप्रेस-वे 110 मीटर चौड़ी होगी। इसके लिए काश्तकारों के साथ बैठक शुरू हो गई है।जमीन उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) के नाम बेची जाएगी|
No comments:
Post a Comment