आज दिनांक 10.02.2019 को स्थानीय विधायक की सूचना पर छापेमारी के दौरान लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गांधीनगर गौरा रुपए में लगभग 4000 लीटर शराब बनाने का केमिकल, 18 बोरी पैकिंग वाले ढक्कन, 28 झाल प्लास्टिक की खाली सीसी, 1 किलो यूरिया व ब्रांड मस्तीह, दीवाना, पावर हाउस ,बाइक पाइपर ,ब्लेंडर प्राइड साथ के साथ 3 अभियुक्त गुड्डू पुत्र बुद्धिलाल, अखिलेश पुत्र सोहनलाल, मुन्ना पुत्र सोहनलाल, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि फैक्ट्री मालिक सोहनलाल पुत्र बुद्धिलाल एक अन्य साथी फरार है छापेमारी जारी है |अभियुक्तों को गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में लालगंज कोतवाल कंचन सिंह, अजय यादव एस आई, दरोगा सत्तार दत्त कुंवर सिंह, सीओ लालगंज लक्ष्मीकांत गौतम व त्रिपाठी आदि मौजूद रहे |
Post Top Ad
Monday, 11 February 2019
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment