मल्लावॉ।हरदोई।कासखंड क्षेत्र के ग्राम शाहपुरगंगा स्थित गौशाला में जानवरों के चारे की व्यवस्था नहीं । प्रभारी विकास खंड अधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को बताया जिम्मेदार विकासखंड के शाहपुरगंगा में स्थित 12 बीघे की जमीन में अस्थाई गौशाला खोली गई । जिसमें अब तक 93 गोवंश बंद किए गए हैं इनके चारा पानी की उचित व्यवस्था ना होने से स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है । जहां गौशाला में वर्तमान समय में 93 पशु मौजूद हैं जिसमें अभी तक 80 जानवरों को टैग व 35 नर पशुओं की नसबंदी की जा चुकी है । प्रकाश व्यवस्था को देखते हुए 14 वें वित्त आयोग से 2 सोलर लाइटें लगाई गई हैं गौशाला की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए वहां पर मौजूद चौकीदार शिवराम व देवी शंकर के मुताबिक पशुओं की संख्या अधिक होने के कारण मात्र 5 बोरे भूसे ही उपलब्ध हो पाता है । जबकि गौशालाओं के रख रखाव के लिए योगी सरकार काफी गंभीर है । जमीनी स्तर पर गौशाला ग्राम पंचायतों की कमाई का साधन बन चुकी है । इस संबंध में प्रभारी विकास खंड अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास परियोजना निदेशक से वार्ता की गई जिसमें अपना बचाव करते हुए मुख्य विकास अधिकारी से संपर्क करने का मशविरा दिया तथा इस संबंध में मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं बनती है । इस स्थिति में असहाय- निरीह गोवंश को भूखे पेट रहने के लिए मजबूर हैं । जब जिम्मेदार ही अपनी जिम्मेदारियों से विमुख हो रहे हैं तो अब योगी सरकार का यह सपना मात्र कागजों में ही सिमट कर रह जाएगा ।
Post Top Ad
Monday, 11 February 2019
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment