प्रियंका के रोड शो में चोरों ने दो दर्जन कांग्रेसियों पर किया हाथ साफ | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 11 February 2019

प्रियंका के रोड शो में चोरों ने दो दर्जन कांग्रेसियों पर किया हाथ साफ

लखनऊ। प्रियंका गांधी के रोड शो में सोमवार को चोर उचक्कों ने भी जमकर अपने हाथ साफ किए। चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से लेकर कानपुर रोड स्थित एयरपोर्ट वीआईपी तिराहे के बीच कांग्रेसियों की भयंकर भीड़ में चोरों ने कांग्रेस के लखनऊ जिला उपाध्यक्ष शान अल्वी, कन्नौज निवासी पुष्पेंद्र पांडे व बाराबंकी निवासी कृष्ण वीर श्रीवास्तव के अलावा कांग्रेस के शिवम त्रिपाठी, अकरम खान, आदर्श शुक्ला, अभिषेक पांडे, ऋषभ तिवारी, सुभाष सिंह लवी, विकास त्रिपाठी, नितिन मिश्रा, दुर्गेश प्रताप सिंह, फरीद अहमद, अजमत अली, सोहराब खान व सागर कपूर सहित करीब 2 दर्जन से अधिक कांग्रेसियों की जेब से मोबाइल और पर्स उड़ा दिए। इसमें शान अल्वी के मोबाइल की कीमत करीब सवा लाख रुपए के अलावा कई की पर्स में हजारों रुपए की नगदी, ड्राइविंग लाइसेंस और एटीएम कार्ड सहित तमाम जरूरी कागजात भी थे। इस दौरान कांग्रेसियों ने चोरी करते हुए मौके पर चिल्लावां निवासी एक किशोर को पकड़ कर उसकी धुनाई भी कर दी। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। बताते हैं कि कुछ ही देर के अंतराल में एक साथ भारी तादाद में चोरी हुए मोबाइल पर्स से भड़के कुछ कांग्रेसी सरोजनीनगर थाने पहुंचे और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए वहीं धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। उनका आरोप था कि पकड़े गए किशोर ने अपने कई अन्य साथियों के नाम भी कबूले, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश नहीं की। फिलहाल कुछ देर तक चले धरने के बाद पुलिस ने उन्हें किसी तरह समझा बुझाकर शांत किया। वहीं पकड़े गए किशोर को हिरासत में लेकर पुलिस देरशाम तक उससे पूछताछ करने में जुटी रही।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad