हरदोई- महर्षि विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अवधेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में जिला कारागार हरदोई में एक दिवसीय भावातीत ध्यान शिविर का आयोजन किया गया।भावातीत ध्यान शिविर का आयोजन महर्षि विश्व शांति आंदोलन कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया, जिसमें जेल में निरुद्ध बंदियों को ध्यान की दीक्षा दी गई। यह कार्यक्रम जेल सुपरिंटेंडेंट बृजेश जी और जेलर मृत्युंजय पांडे के सहयोग से आयोजित हुआ।इस अवसर पर महर्षि विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अवधेश प्रताप सिंह ने भावातीत ध्यान की विशेषताएं बताते हुए कहा कि यह ध्यान की सहज सरल और स्वाभाविक तकनीक है जिसमें प्रतिदिन सुबह और शाम 20:20 मिनट ध्यान करने से तन और मन को शांति मिलती है ,साथ ही जीवन में हर प्रकार से लाभ होता है। इस कार्यक्रम में दीक्षा ,ध्यान शिक्षक विनोद कुमार ने दी और सहयोग में शशांक पांडे, आकाश शुक्ला और मोहित पांडे रहे। यह कार्यक्रम नियमित रूप से प्रत्येक द्वितीय शनिवार को आगे भी आयोजित होता रहेगा। इस बात की जानकारी अवधेश प्रताप सिंह ने दी।
Post Top Ad
Monday, 11 February 2019
Hardoi- महर्षि विद्या मंदिर ने जिला कारागार में आयोजित किया भावातीत ध्यान शिविर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment