तमिलनाडु के विलुप्पुरम जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के सांसद एस. राजेंद्रन की आज सुबह एक सड़क हादसे में मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार यह घटना विलुप्पुरम के टिंडीवनम की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पर मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें अस्पताल लेकर गई जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया है। बताया जा रहा है कि राजेंद्रन की मौत सिर और सीने में गहरी चोट लगने के कारण हुई है। वहीं, एआईएडीएमके नेता की मौत की घर से सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया औऱ राजेंद्रन के घर पर नेताओं समेत जानी मानी हस्तियों का तांता लगना शुरू हो गया। बता दें कि साल 2014 के चुनाव में एस. राजेंद्रन एआईडीएमके के उम्मीदवार के रूप में विलुप्पुरम निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने गए थे।

No comments:
Post a Comment