सात लड़कियों की गायब होने की खबर ने सूबे में मचाया खलबली
>> बाढ़ एएसपी लिपि सिंह ने कहीं ,हर पहलू पर की जा रही जांच ,लड़कियों को बरामद करना प्राथमिकता
>> सीबीआई मामले की कर रही है जांच ,ट्रायल के लिए बीते शुक्रवार को आरोपियों को शिफ्ट के लिए भेजा गया है दिल्ली जेल
पटना ( अ सं ) । राजधानी जिले पटना से जो खबर आ रही हैं वह पुरे देश में खलबली मचा दिया हैं । मुजफ्फरपुर सेल्टर होम की पीडि़त 5 लड़कियां सहित कुल 7 लड़कियां मोकामा सेल्टर होम से गायब हो गयी हैं । ट्रायल शुरू होने से पहले लड़कियों का गायब होना राजनीति को हवा दे दिया है और विरोधी दल को सरकार पर हावी होने का मौका मिल गया हैं । लड़कियों की गायब होने की सूचना जैसे ही मिली डीएम कुमार रवि और एसएसपी गरिमा मलिक भी मौके पर पहुंच गयी हैं । एएसपी लिपि सिंह कहीं की लड़कियां गायब होने की खबर सेल्टर होम द्वारा सुबह मिली हैं । पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही हैं और सबसे पहले लड़कियों को बरामद करना हमारी प्राथमिकता होगी । वरीय पुलिस अधिकारी को सूचना दे दी गयी हैं । पुलिस ने लड़कियों को गायब होने के मामले को गंभीरता से लिया हैं ।

मालूम हो की मुजफ्फरपुर सेल्टर होम की जांच सीबीआई कर रही हैं । सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सभी आरोपियों को बीते शुक्रवार को भी ट्रायल हेतु दिल्ली जेल शिफ्ट करने के लिए रवाना कर दिया गया हैं ।इस केस का मास्टर माइंड ब्रजेश ठाकुर हरियाणा के जेल में हैं ।सीबीआई को जैसे ही सूचना मिली हैं की वह भी सक्रियता से जुट गयी है और जानकारी ले रही हैं ।

No comments:
Post a Comment