लखनऊ के माल ब्लाक में मसीढ़ा रतन गाँव पहुचीं एमएमयू
लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ से हरी झण्डी मिलने के बाद लखनऊ के माल ब्लाक अंतर्गत मसीढ़ारतन गांव में पहुंची एमएमयू को लोग अपने दरवाजे पर देख काफी खुश नजर आए।मसीढा रतन गाँव में जब एमएमयू पंहुची तो वहां पर उपचार पाने के लिए गांव के दर्जनों लोग पंहुच गये हर कोई आश्चर्य में था कि अभी तक अस्पतालों में उपचार के लिए जाना पड़ता था अब तो अस्पताल खुद चल कर हमारे दरवाजे पर आ गया है।ग्रामीणों ने इसके लिए सीएम योगी को धन्यवाद भी दिया।
एमएमयू के पंहुचते ही ग्रामीणों की भीड़
प्रदेश में सचल मेडिकल यूनिट का संचालन कर रही केएचजी हेल्थ सर्विसेस के सीईओ जितेंद्र वालिया ने बताया कि सीएमओ द्वारा निर्देशित माल ब्लाक में गाड़ी संख्या यूपी 32 एलएन 4214 ग्राम मसीढ़ारतन पंहुची। यहां पर एमएमयू के पंहुचते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। उन्होंने बताया कि एमएमयू पर डॉक्टर हसमुद्दीन ने मरीजों को देखना शुरु किया। किसी ने दांत दर्द की शिकायत की तो किसी ने बदन दर्द और बुखार की परेशानी बतायी,डाक्टर द्वारा दिये गए परामर्श के अनुसार एमएमयू में मौजूद लैब टेक्नीशियन राजन द्वारा मरीजों की जांच भी तत्काल कर दी गयी ।
64 मरीजों को निशुल्क उपचार
डाक्टरी परामर्श और जांच के बाद उन्हें फार्मासिस्ट अनिल कुमार द्वारा दवाएं भी बिल्कुल निशुल्क उपलब्ध करा दी गयी। मरीजों में महिलाओं व बच्चों की संख्या सबसे अधिक रही। शाम तक 64 मरीजों को निशुल्क उपचार उपलब्ध कराया गया। इलाज कराने आयी कुसमा ने बताया कि उन्हे जोड़ों में दर्द के साथ कई दिनों से बुखार की भी समस्या है उन्होने एमएमयू में डाक्टर को दिखाया है और उन्हे डक्टर ने जांच कराने के साथ ही दवा भी दी है।
इलाज के लिए जाना पढ़ता था तीन किलोमीटर दूर
उन्होने कहा कि पहले प्राथमिक उपचार के लिए भी तीन किलोमीटर दूर जाना पड़ता था पर अब तो यहीं पर डाक्टर की देख रेख में दवा भी निःशुल्क मिल गयी । इसके साथ ही एमएमयू में प्राथमिक उपचार,संक्रामक रोगों की स्क्रीनिंग,बेसिक लैब टेस्ट,शुगर व ईसीजी जांच की सुविधा बिल्कुल निशुल्क उपलब्ध हैं।

No comments:
Post a Comment