लखनऊ- गोमतींनगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक पुलिसकर्मी की मां से दो बाइक सवार बदमाशों ने खुद को पुलिस वाला बता कर की ठाप्पेबाजी की। बुजुर्ग महिला के असली जेवर उतार कर नकली जेवर थमा दिए। जब बुजुर्ग महिला को घर जा कर इस बात की भनक लगी तो उसने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी है।
विनीत खंड गोमतीनगर में रहने वाली बुजुर्ग महिला रत्ना देवी (65) ने बतया कि गुरुवार दोपहर करीब 12:30 बजे आईजी रेंज चौराहे पर किसी निजी काम से बाहर गयी थी। तभी जब वो अपने आवास वापस लौटने लगी तो विनीत खंड गोमतीनगर स्थित बैंक आॅफ महाराष्ट्र के पास बाइक सवार दो युवक उनके पास आये और आपने आप को क्राइम ब्रांच में तैनात पुलिस कर्मी बताने लगे। रत्ना देवी ने जब उनसे काम पूछा तो आरोपियों ने उनको बताया कि पास के इलाके में एक हत्या हो गयी है और वो हत्यारा जेवर पहने महिलाओं को अपना शिकार बनाता है और जब कोई महिला इसका विरोध करती है तो वो उनकी हत्या कर देता है । आरोपियों की कहानी सुन कर रत्ना देवी बहुत डर गयी तभी खुद को पुलिस कर्मी बताने वाले आरोपियों ने बुजुर्ग महिला से कहा कि आप अपने जेवर इस कागज में रख कर हाथ में घर ले जाइए। जब रत्ना देवी ने अपने दो सोने की चूड़ी व एक चैन कागज में रख तो बातों में उलझा कर जालसाजों ने उस कागज की पुड़िया को बदल दिया और मौके फरार हो गए। रत्ना देवी ने घर जा कर जब कागज खोल कर देखा तो उसमें प्लास्टिक के जेवर थे। बुजुर्ग पीड़िता ने आपबीती आईजी रेंज कार्यालय में क्लर्क के पद पर तैनात पने बेटे प्रमोद कुमार को दी। प्रमोद ने तुरंत इस घटना की सूचना गोमतीनगर पुलिस को देकर मुकदमा दर्ज करवा दिया । पुलिस के मुताबिक घटना की जगह पर लगे कैमरे में उन दो आरोपियों की करतूत कैद हो गयी है। फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है ।
Post Top Ad
Thursday, 21 February 2019
UP: पुलिसकर्मी का परिवार भी सुरक्षित नही, पूरी वारदात सीसीटीवी में हुई कैद
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment