ब्लाक प्रमुख पर जानलेवा हमला,लूटा राइफल, भाजपा समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 21 February 2019

ब्लाक प्रमुख पर जानलेवा हमला,लूटा राइफल, भाजपा समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज

लखनऊ। राजधानी के कृष्णानगर थाना क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के ब्लाक प्रमुख राजकुमार रावत पर दिनदहाड़े कातिलाना हमला हुआ है । दबंग मारपीट के बाद ब्लाक प्रमुख की लाइसेंसी रायफल लेकर फरार हो गये। जिसके बाद ब्लाक प्रमुख अपने तमाम समर्थकों के साथ थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है । पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है ।

कृष्णानगर कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर उन्नाव के असोहा से सपा के ब्लाक प्रमुख राजकुमार रावत अपनी गाड़ी पर सवार होकर कहीं जा रहे थे । इसी दौरान आधा दर्जन से अधिक लोग पास पहुंचे और सीधे हमला बोल दिया । दबंगों ने असलहों के बल पर सरेराह ब्लाक प्रमुख राजुकमार की पिटाई की । पीड़ित राजकुमार का कहना है कि हमलावर ब्लाक प्रमुख के पद से जबरन इस्तीफा देने का दबाव बना रहे थे साथ ही मारपीट के बाद गाड़ी में तोड़फोड़ कर मौके से लाइसेंसी रायफल भी छीनकर ले गए । बताया जा रहा है कि भाजपा समर्थक नीतू वाजपेयी ने ब्लॉक प्रमुख को मारने की धमकी भी दी है। घटना से नाराज ब्लाक प्रमुख अपने समर्थकों के साथ कृष्णानगर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तारी की मांग की । पुलिस का मामले में कहना है कि ब्लाक प्रमुख की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज विधिक कार्रवाई में जुटी है। हालांकि पुलिस ने राइफल लूट की घटना को संदिग्ध बताया है।

कोतवाली पर सपाईयों का जमावड़ा
घटना की खबर लगते ही खुद सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन भी अपने तमाम समर्थकों के साथ थाने पहुंचे। समर्थकों ने हंगामा करते हुए जल्द आरोपितयों को गिरफ्तार करने की मांग की। बहरहाल जिस तरह से चुनावी रंजिश में ये घटना दिनदहाड़े हुई है । वो भी थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर । उसके बाद कानून व्यवस्था को लेकर खाकी पर सवाल खड़े होना लाजमी है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad