अभी भी गांवों में विचरण कर रहे व फसल को नुकसान पहुंचा रहे आवारा पशु सरकारी भवनों में किये जा रहे कैद
हरदोई/ कछौना: कोतवाली क्षेत्र के गांव दीन नगर के प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ग्रामीणों ने आवारा पशुओं को किया कैद, शिक्षण कार्य हुआ प्रभावित, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से आवारा पशुओं को लेकर हो रही समस्या से कराया अवगत, जिस पर तहसीलदार सण्डीला ने मौके पर पहुंचकर आवारा पशुओं को विद्यालय भवन से कराया मुक्त, जिले के अधिकांश गांवों में अभी भी विचरण कर रहे आवारा पशु बने हैं किसान की समस्या, खेत में खड़ी तैयार फसल को पहुंचा रहे हैं नुकसान, रात-रात भर किसान अपनी फसलों को इन पशुओं से बचाने हेतु कर रहे हैं जगराता, आजिज होकर आवारा पशुओं को आये दिन कर देते हैं सरकारी भवनों में कैद, सरकार के प्रति ग्रामीण किसान हैं काफी आक्रोशित।

No comments:
Post a Comment