सुनिये हार्दिक पटेल ने अमित शाह को क्यू कहा गुंडा | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 20 February 2019

सुनिये हार्दिक पटेल ने अमित शाह को क्यू कहा गुंडा

सुल्तानपुर—-जनपद के एक निजी होटल में पहुंचे गुजरात के किसान नेता हार्दिक पटेल ने प्रेस वार्ता कर मीडिया से मुखातिब होते हुए भाजपा के राष्ट्रीय नेता अमित शाह पर करारा प्रहार करते हुए हार्दिक पटेल ने कहा कि अमित शाह गुंडा है जिसके ऊपर जस्टिस लोहिया और लड़की जैसे जासूसों के मामले दर्ज हो उसको गुंडा कहना कोई गलत नहीं है उन्होंने आगे कहा कि जो माता सीता को गाली दे कर के अपने आप को देशभक्त कहता हो उसे बार बार गुंडा कहेंगे कैसे इस पार्टी को देशभक्त कहा जाए उन्होंने कहा कि 44 जवान शहीद हो गए हैं और इस प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के 200 विधायक हैं क्या 200 विधायकों ने अपनी 1 दिन की तनख्वाह शहीद हुए परिजनों को दिए, तो किस देश भक्त की बात करते है मीडिया के सवालों का जवाब देते हुएआरक्षण के मुद्दे पर हार्दिक पटेल ने कहा कि जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी भागीदारी उन्होंने कहा कि मंडल कमीशन की जो सूची है उसके अनुसार आरक्षण लागू किया जाए आरक्षण देखने का नहीं आरक्षण एक प्रतिनिधित्व का मामला है जो कि पूरे विश्व में अलग-अलग नामों से जाना जाता है उन्होंने आगे कहा कि किसानों को उनकी उपज का सही दाम देना बेरोजगारों को रोजगार देना चाहिए दस प्रतिशत आरक्षण लागू कर दिया गया है लेकिन रोजगार कहा है प्रदेश में चार लाख छपन्न हजार रिक्त पद खाली है जिनको भरने के लिये हमने अपने जन सभा मे बात रक्खी है उन्होंने आगे कहा कि अभी जो किसानों के खाते में 6000 रुपये भेजने की बात कही जा रही है इससे क्या होगाकिसानो को अपनी फसल का सही दाम मिले , कृषि के लिये पानी मिले बिजली मिले देश मे शिच्छित बेरोजगारों को रोजगार मिले जिसके लिये हमने जन सभा केमाध्यम से हमेशा बात रक्खी है उन्होंने आगे कहा कि जन जगरूकता की आवश्यकता है जिसके लिये हम गांव गांव जाकर लोगो को जागरूक करने का काम कर रहे है ।
हार्दिक पटेल ने कहा कि कि गठबंधन होने से सपा बसपा काफी मजबूत रहेगी वही पूर्वांचल में कांग्रेस को थोड़ा फायदा मिलेगा, हार्दिक पटेल ने आगे कहां की हमें कोई पार्टी नहीं बनाना है यही बात 2017 में मेरे पास सवाल रक्खा गया है जबतक कोई नीति नही हो तब तक पार्टी का क्या मतलब हम 500 लोगो के बीच सिर्फ मेज ठोकने का काम नही करेंगे देश मे 85 प्रतिशत किसान व गरीब है जो समझदार है हम अपनी नीति को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं और जब हमारी नीति को देश के लोग समझ जाएंगे तो खुद ब खुद एक अच्छी सरकार के गठन का फैसला करेंगे उन्होने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कियोगी मोदी ने कहा था किसानों का1 लाख रुपये का कर्ज माफ होगा कहा हुआ कानून व्यवस्था पर योगी और मोदी को घेरते हुए कहा कि गुंडा गर्दी खत्म हो जाएगी महिलाएं सुरक्षित रहेगी रात को 12:00 बजे भी सड़क पर बिना डर के घूम सके जिसके लिये हमारी सरकार काम करेगी लेकिन आज कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad