विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने बांटे राशन कार्ड | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 20 February 2019

विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने बांटे राशन कार्ड

लालगंज/रायबरेली। शासन का लक्ष्य प्रत्येक गरीब को बिना भेदभाव के राशन व अन्य सुविधायें उपलब्ध कराना है। राशन कार्ड के डिजिटलाईजेशन से देश व प्रदेश में करोडो फर्जी राशन कार्ड निरस्त हो चुके है। जल्द ही राशन की पोर्टबेल व्यवस्था शुरू की जायेगी जिसमें कार्ड धारक किसी भी दुकान से राशन ले सकेगें। उक्त विचार भाजपा के क्षेत्रीय विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने गौरा रूपई गांव में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत आयोजित राशन कार्ड वितरण शिविर के दौरान व्यक्त किये। श्री सिंह ने कहा कि आधार कार्ड के प्रयोग से देश में भ्रष्टाचार पर काफी अंकुश लगाया जा चुका है। उन्होने किसी भी प्रकार की समस्या के लिये लोगो के सुझाव लेते हुए कहा कि यदि कोई अधिकारी कर्मचारी किसी का जायज कार्य नही कर रहा है तो वह उनसे सीधे शिकायत करे। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुरेश कुमार सरोज व कौमुदी पाल, एडीओं पंचायत रमेश मिश्रा, ग्राम प्रधान अंजना सिंह प्रतिनिधि अभय सिंह ने विधायक के साथ 641 गरीबो को राशन कार्ड बांटे। जिसमें 173 अन्योदय कार्ड धारको को भी कार्ड सौपें गये। इस अवसर पर श्रीमती बदरूनिशा, निर्मला, मंजू, शीतला, सज्जो बानो, रानी, इंद्रमणि सिंह, श्याम सुंदर सिंह, रामंचद्र पासवान, कोटेदार हरीशंकर समेंत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad