40 के बदले 400 सिर चाहिए -असद इराकी
शाहाबाद।हरदोई,शाहाबाद भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री डॉ अजहर हुसैन वारसी ने मोहल्ला बरुआ बाजार में पुलवामा कांड के शहीद वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी । श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अवध क्षेत्र के अध्यक्ष असद इराकी ने पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुये घटना की घोर निंदा की। उन्होंने कहा कि 40 के बदले 400 पाकिस्तानी फौजी के सर मुझे चाहिए, ताकि पाकिस्तान कभी ऐसा सोच भी न सके और कभी भारत की तरफ देखने की हिम्मत ना करे । जिला महामंत्री डॉ अजहर हुसैन वारसी ने कहा हर मुसलमान दिलो जान से देश पर जान देने के लिए तैयार है हिंदू ,मुस्लिम,सिख ईसाई देश के सैनिकों के साथ हैं और वीरों पर नाज करते हैं सभा में अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री डॉ अजहर खान बांसी,हैदर वासिफ अंजुम खान इत्यादि मौजूद रहे। सभा के बाद प्रदेश अध्यक्ष असद इराकी ने कई मोहल्लों में जाकर जनसंपर्क किया और सरकार की योजनाओं की उपलब्धियों और उनसे होने वाले लाभ की भी जानकारियां दीं।उन्होंने लोगों से देश में भाजपा सरकार को दोबारा सेवा का अवसर देने और मोदी जी के विचारों सपनों को साकार होने का विचार विमर्श किया गया। सबका साथ, सबका विकास के मोदी जी के नारे को अनुरूप आपस में एकता और संयम रखने की सलाह दी।वहीं *माधौगंज*मेंसैनिको के गम और गुस्से का इजहार करते हुए सहारा इण्डिया परिवार के कार्यकर्ताओ ने शाम को कैंडिल जलाकर जाबांजो को नमन किया।सहारा इंडिया परिवार के कार्यकर्ताओं ने फ्रंचाईजी कार्यालय के सामने से कैंडिल मार्च की शुरूआत की। कार्यकर्ताओं ने मुख्य चौराहे पर भारत माता, वन्देमातरम के नारे लगाकर गुस्से का इजहार किया।मुख्य चौराहे से होकर एलपीएस स्कूल के सामने से रेलवे क्रासिंग तक गए। मार्च में मोहम्मद वासिफ ,मोहम्मद हनीफ,मोहम्मद आरिफ़,मोहम्मद मोइन,नूरमोहम्मद ,शत्रुघ्न लाल वर्मा,राम सुरेंद्र, कईम खां, मुन्ने अंसारी, रियाजयद्दीन, उदल फौजी ,रविन्द्र फौजी,ज़ीशान ,रजत प्रमुख रूप से रहे।

No comments:
Post a Comment