बंगाल क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा को अभ्यास सत्र के दौरान सिर पर चोट लग गई। वह यहां टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी कैम्प में ईडन गार्डन्स स्टेडियम में टीम के साथ अभ्यास कर रहे थे। टीम सूत्रों के मुताबिक, डिंडा का एमआरआई कराया गया है। डिंडा ने भारत के लिए 13 मैच खेले हैं।
डिंडा को उनके सिर पर चोट लगी थी। सलामी बल्लेबाज विवेक सिंह ने डिंडा की गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव खेला और गेंद सीधी जाकर डिंडा के सिर पर लगी। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि, “स्कैन रिपोर्ट में हमें कोई बड़ी चीज नहीं मिली है। उन्हें दो दिन का आराम देने की सलाह दी गई है।” बंगाल टी-20 टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 21 फरवरी को मिजोरम के खिलाफ खेलेगी।
No comments:
Post a Comment