Valentine Day Status In Hindi | वैलेंटाइन डे स्टेटस | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 11 February 2019

Valentine Day Status In Hindi | वैलेंटाइन डे स्टेटस

Valentine Day Status In Hindi | Quote| Slogans | 2019 | WhatsApp | Images | वैलेंटाइन डे स्टेटस

*****

Valentine Day Status In Hindi

Valentine Day Status In Hindi

हमने उनसे कहा कि Valentine day आने वाला है, क्या चाहिए और उन्होंने हमारा हाथ पकड़ लिया। Happy Valentines Day !!

*****

नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर, कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए तो भी दिल धड़क जाता है। Happy Valentines Day !!

*****

फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम; प्यार में छलकता जाम हो तुम; सीने में छुपाये फिरते हैं हम याद तुम्हारी, मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम। Happy Valentines Day !!

*****

ये तो इश्क़ का कोई लोकतंत्र नहीं होता, वरना रिश्वत दे के तुझे अपना बना लेते। Happy Valentines Day !!

*****

हम समझदार भी इतने है की उनका झूठ पकड़ लेते है, पर उनके दीवाने भी इतने है की फिर भी सच मान लेते है। Happy Valentines Day !!

Happy Valentine Day Shayari  | हैप्पी वेलेंटाइन डे शायरी

Happy Valentine Day Quotes In Hindi

Valentine Day Status In Hindi For WhatsApp

*****

शान से हम तेरे दिल में रहेंगे, तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे; देख के जलेगी हमे दुनियाँ सारी, इस कदर बे-पनाह प्यार तुझे करेंगे। Happy Valentines Day !!

*****

मैंने तो देखा था बस एक नजर की खातिर, क्या खबर थी की रग रग में समां जाओगे तुम। Happy Valentines Day !!

*****

तुम्हारी दुनिया में हमारी चाहे कोई किमत ना हो, मगर हमने हमारी दुनिया में तुम्हे रानी का दर्जा दे रखा है।Happy Valentines Day !!

*****

आप की याद में सब कुछ भुलाये बैठे हैं, चिराग खुशियों के बुझाये बैठे हैं; हम तो मरेंगे आप की बाहों में, यह भी मौत से शर्त लागाये बैठे हैं। Happy Valentines Day !!

*****

होती नहीं है मोहब्बत सूरत से, मोहब्बत तो दिल से होती है; सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी, कदर जिनकी दिल में होती है। Happy Valentines Day !!

Valentine Day Status In Hindi With Pictures

Valentine Day Status In Hindi For Facebook

*****

उनकी चाल ही काफी थी इस दिल के होश उड़ाने के लिए, अब तो हद हो गई जब से वो पाँव में पायल पहनने लगे। Happy Valentines Day !!

*****

काश उनको कभी फुरसत में ये ख्याल आ जाये कि कोई याद करता है उन्हें ज़िन्दगी समझ कर। Happy Valentines Day !!

*****

काश एक खवाहिश पूरी हो इबादत के बगैर, वो आ कर गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर। Happy Valentines Day !!

*****

हो सकती है जिंदगी में मोहब्बत दोबारा भी, बस हौंसला चाहिए फिर से बर्बाद होने का। Happy Valentines Day !!

*****

मेरे इस दिल को तुम ही रख लो, बड़ी फ़िक्र रहती है इसे तुम्हारी। Happy Valentines Day !!

Valentine Day Status In Hindi With Images

Valentine Day Status In Hindi With Images

*****

वो शाम का दायरा मिटने नहीं देते, हमसे सुबहे का इंतज़ार होता नहीं है। Happy Valentines Day !!

*****

खुद को खुद की खबर ना लगे, कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे; आपको देखा है बस उस नज़र से, जिस नज़र से आपको नजर ना लगे। Happy Valentines Day !!

*****

न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर, तेरे सामने आने से ज़्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है। Happy Valentines Day !!

*****

कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए, अगर बयां कर दिया तो; तू नहीं ये दुनिया, मेरी दिवानी हो जायेगी। Happy Valentines Day !!

*****

लोग हर बार यही पूछते हैं, तुमने उसमें क्या देखा; मैं हर बार यही कहता हूँ, बेवजह होती है मोहब्बत। Happy Valentines Day !!

Happy Valentine Day Slogans In Hindi

Valentine Day Status In Hindi With Pictures

*****

मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है, ये तो दो दिलों की मुलाकात है; मोहब्बत ये नहीं देखती कि वैलेंटाइन्स का दिन है या रात है, इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है। Happy Valentines Day !!

*****

बाज़ार के रंगों से रंगने की मुझे जरुरत नही, किसी की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है। Happy Valentines Day !!

*****

इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है, दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है। Happy Valentines Day !!

*****

कहतें हैं कि मोहब्बत एक बार होती है पर मैं जब जब उसे देखता हूँमुझे हर बार होती है। Happy Valentines Day !!

*****

तू रूप की रानी में हैंडसम राजा देर मत कर पगली मेरी बाहों में आजा। Happy Valentines Day !!

*****

शिकायतों की पाई-पाई जोड़कर रखी थी मैंने, उसने गले लगाकर सारा हिसाब बिगाड़ दिया। Happy Valentines Day !!

Happy Valentine Day Status In Hindi

Valentine Day Slogans In Hindi

*****

ये जरुरी नहीं कि बोल देने से ही प्यार होता है, आँखों आँखों में भी प्यार का इज़हार होता है। आप एक बार हमारी तरफ देख लीजिए; फिर देखना कि आपको हर वक़्त हमारा ही दीदार होता है। Happy Valentines Day !!

*****

क्या ऐसा नहीं हो सकता हम प्यार मांगे… और तुम गले लगा के कहो, “और कुछ?” Happy Valentines Day !!

*****

खूबसूरती न सूरत में होती है न लिबास में, बस निगाहें जिसे चाहे उसे हसीन कर दें। Happy Valentines Day !!

*****

वो जो दो पल थे तुम्हारी और मेरी मुस्कान के बीच, बस वहीँ कहीं इश्क़ ने जगह बना ली। Happy Valentines Day !!

*****

Valentine Day Quotes In Hindi

Valentine Day Quotes In Hindi

मेरे दिल की दिवार पर तस्वीर हो तेरी और तेरे हाथों में हो तकदीर मेरी। Happy Valentines Day !!

*****

Valentine Valentine करते रहे, Valentine के दिन को तरसते रहे; मोहब्बत का दिन आकर चला गया, हम हर साल की तरह हाथ मलते रहे। Happy Valentines Day !!

*****

आँखों की बेरुखी अच्छी नहीं होती, यारों से दूरी अच्छी नही होती; कभी कभी मिला भी करिए हमसे, हर वक़्त SMS से बात पूरी नहीं होती। Happy Valentines Day !!

*****

मेरी ज़िन्दगी के “तालिबान” हो तुम, बेमक़सद तबाही मचा रखी है। Happy Valentines Day !!

*****

दिल में तुम्हारी अपनी कमी छोड़ जायेंगे, आँखों में इंतज़ार की लकीर छोड़ जायेंगे; याद रखना भूल न पाओगे हमे, प्यार की ऐसी कहानी छोड़ जायेंगे। Happy Valentines Day !!

Valentine Day Slogans In Hindi

2019 Valentine Day Status In Hindi

*****

The post Valentine Day Status In Hindi | वैलेंटाइन डे स्टेटस appeared first on Ajab Gajab.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad