लखनऊ। भ्रष्टाचार निवारण संगठन टीम ने सहायक चकबंदी अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ जनपद बस्ती से गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ स्थानीय थाने में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
विजय प्रकाश शुक्ला पुत्र त्रिवेणी प्रसाद शुक्ला निवासी काला गांव थाना छावनी जनपद बस्ती ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन में रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी। आरोप है कि उनकी इकट्ठे जमीन को चकबंदी में दूर-दूर न कर देने के एवज में 20 हजार रूपये की मांग सहायक चकबंदी अधिकारी अतुल कुमार ने की थी। भ्रष्टाचार निवारण संगठन गोरखपुर इकाई ने मामले की गंभीरता को देखते हुए निरीक्षक रामधारी मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने फिल्मी अंदाज में पीड़ित द्वारा रिश्वत देते समय चकबंदी अधिकारी को दबोच लिया गया। आरोपित सहायक चकबंदी अधिकारी अतुल कुमार कार्यालय सहायक चकबंदी विक्रम ज्योति तहसील हरैया जनपद बस्ती में तैनात था। इंस्पेक्टर रामधारी मिश्रा ने बताया कि 20 हजार की रिश्वत लेते चकबंदी अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई स्थानीय थाने में की जा रही है।

No comments:
Post a Comment