लखनऊ। एसटीएफ की टीम ने प्रयागराज के ज्वैलर्स सौरभ सोनी की सनसनीखेज लूट व हत्या की घटना में पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी को प्रयागराज से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपित के पास से एक मोबाइल , नई दिल्ली से इलाहाबाद का रेलवे टिकट व 200 रुपया नकदी बरामद हुआ है। आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया।
एसटीएफ एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि काफी दिनों से प्रयागराज, प्रतापगढ़, व आसपास के जनपदों में जघन्य अपराधों को कारित करने वाले वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए टीम लगाई गई थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि 19 जून 2018 को सुनार सौरभ सोनी की हुई सनसनीखेज लूट सहित हत्या की घटना को अंजाम देने वाला 20 हजार का शातिर इनामी अपराधी सौरभ गौतम उर्फ कान्हा गौतम कहीं भागने की फिराक में पन्नालाल रोड धोबीघाट के पास कम्पनी बाग के गेट पर खड़ा है। इस सूचना पर टीम उक्त स्थान पहुंची,जहां पर एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। टीम को देख आरोपित भागने लगा,जिसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम सौरभ गौतम उर्फ कान्हा गौतम पुत्र हरिप्रसाद गौतम उर्फ कप्तान निवासी ग्राम औंता थाना मेजा जनपद प्रयागराज बताया। अभियुक्त सौरभ गौतम ने बताया कि विगत 19 जून 2018 को अपने साथी अवनीश राय पुत्र राजेश्वर प्रसाद निवासी औंता मोहरिहा थाना मेजा जनपद प्रयागराज, आकाश पैयासी उर्फ सौरभ मिश्रा पुत्र मनोज कुमार उर्फ बबलू निवासी उरूवा थाना मेजा जनपद प्रयागराज, दिव्यांशु मिश्रा उर्फ कोनू मिश्रा पुत्र दिलीप मिश्रा निवासी टुढ़ियार थाना मेजा जनपद प्रयागराज ने मिलकर गरेठा के एक सोनार को गोली मारकर सोने के जेवरात, नगद रुपए व लैपटाप लूट लिये थे। एसटीएफ ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित इसके पहले भी मोटर साइकिल चोरी व धोखाधड़ी के मामले में थाना माण्डा से जेल जा चुका है।

No comments:
Post a Comment