हरदोई-नारकीय जीवन जीने को मजबूर सैंया पुरवा और मंगलीपुरवा के वाशिंदे | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday 8 February 2019

हरदोई-नारकीय जीवन जीने को मजबूर सैंया पुरवा और मंगलीपुरवा के वाशिंदे

हरदोई 7 फरवरी-हरदोई देहात और नगर वपालिका क्षेत्र के दो पाटों में फंसी वार्ड नंबर पांच सैयांपुरवा का सड़क मार्ग इतनी दयनीय हालत में है कि वर्षों से जहां के वाशिंदे नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। इस संबंध में जिले के आला अफसर भी इस ओर गुजरकर कर समस्याएं देख चुके हैं किंतु सड़क के निर्माण का अभी तक कोई प्रयास नहीं किया गया है।मालूम हो कि मंगली पुरवा रेलवे क्रॉसिंग के पार वार्ड नंबर 5 सैयापुरवा वार्ड नगर पालिका क्षेत्र में है।इस मार्ग पर श्री गोपाल गौशाला और विद्यालय भी स्थित है। दूर-दराज से आने वाले ने पेड़ा,नीर,कंथा थोक, आशा आदि गांव के निवासी इस दुर्गम मार्ग से शहर में प्रवेश करते हैं यही नहीं,सीतापुर रोड और महोलिया तिराहे से आने वाले बायपास मार्ग को भी इसे प्रयोग किया जाता है। कहने को तो
“नो एंट्री जोन” शहर में पुलिस किए हैं किंतु महोलिया तिराहे से आने वाले बड़े वाहन वहां ना रोक कर उबड़ खाबड़ मार्ग से मंगली पुरवा क्रॉसिंग को पारकर शहर में प्रवेश करते हैं।इस बात की शिकायत एसडीएम सदर ओम प्रकाश गुप्ता से भी की गई, उन्होंने “नो एंट्री जोन” को प्रभाव में लाने की बात कही। इस समय इस मार्ग की हालत इतनी दयनीय है कि स्कूल आने वाले बच्चे और राहगीर भरे पानी और कीचड़ से निकल कर स्कूल जाने को मजबूर हैं दुर्घटनाएं लगातार होती रहती हैं। मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के प्रदेश सचिव मुकुल सिंह आशा ने प्रशासन को कई बार पत्र लिखे हैं किंतु इस पर अभी कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। नपाध्यक्ष सुखसागर मिश्र से भी संज्ञान में डाला गया।इस मार्ग पर एक बड़ा तालाब भी है जिसमें वाशिंदों का गंदा पानी जाता है।लोगों का कहना है कि यदि इस तालाब के पास वाटर सीवरेज प्लांट लग जाए दो तालाब की गंदगी भी साफ हो सकती है। इस क्षेत्र में कई राइस मिलें भी हैं बहरहाल यहां के वाशिंदों ने एक बड़ा आंदोलन छेड़ने का मन बना लिया है यदि उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया गया तो तो भविष्य में राजनीति क्षेत्रों के लोगों को भी विरोध का सामना झेलना पड़ सकता है मुकुल सिंह आशा ने यह चेताया भी है कि यहां के वाशिंदे आने वाले लोकसभा चुनाव में चुनाव बहिष्कार करने का मन पूरी तरह बना चुके हैं।उन्होंने बताया कि यहां के वाशिंदे कह रहे हैं कि यदि कोई राजनीतिक व्यक्ति वोट मांगने आता है तो जो उनकी समस्याओं को हल करेगा ,उसे ही अन्यथा चुनाव का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad