हरदोई- कीचड़ युक्त गलियारे व बजबजाती नालियां पहचान बनी रूपापुर की पहचान | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday 8 February 2019

हरदोई- कीचड़ युक्त गलियारे व बजबजाती नालियां पहचान बनी रूपापुर की पहचान

पाली(हरदोई) ज़िंदगी में कुछ ऐसे रास्ते भी आते कभी कभी ,जहाँ से गुजरना सिर्फ़ और सिर्फ़ मज़बूरी होती हैं। किसी शायर की लिखी ये लाईने रुपापुर निवासियों पर बिलकुल सटीक बैठती हैं सरकार बदली निजाम बदला नहीं बदले ग्रामीण क्षेत्रों के हालात जहां एक ओर प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी स्वच्छ भारत अभियान व गड्ढा मुक्त सड़कों की बात कर रहे हैं वहीं अधिकारी उनकी मंशा के अनुरूप कार्य करते नजर नहीं दिख रहे हैं सांसद आर्दश ग्राम पंचायत के कस्बा रुपापुर में आज भी लोग नरकीय जीवन जी रहे हैं यहाँ जल निकासी की कोई भी व्यवस्था नहीं है जिस वजह से रुपापुर से शहावाद व सैदापुर की तरफ जाने वाला मार्ग पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील होकर कीचड़ एवं पानी से भरा हुआ है इसके कारण इस मार्ग से निकलने वाले सैकड़ों राहगीरों व स्कूल आने जाने बाले बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है 2014 में जब भाजपा सांसद ने ग्राम पंचायत को गोद लेने की घोषणा की तो यहाँ की जनता में खुशी की लहर दौड़ गई सोचा कि अब हमारे यहाँ भी चमकती सड़के साफ सुथरी गलियां होगी लेकिन जैसे जैसे समय गुजरा सारी उम्मीदे भी खत्म हो गई ।व्रजमोहन , राजीव कटियार , विमल लाला, अंकित, प्रवेंद्र ,निर्मल ,रामकरन आदि ग्रामीणों का कहना है कि कई वार अधिकारियों को यहाँ की समस्या से अवगत कराने के बाद भी हालात में कोई सुधार नहीं हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad