- लाखों के जेवरात, नकदी व लाइसेंसी रिवॉल्वर लूट ले गए
लखनऊ। इन्दिरानगर थाना क्षेत्र में सेवानिवृत राज्य संपत्ति अधिकारी के घर दिनदहाड़़े पांच असलहाधारी नकाबपोशों ने धावा बोल दिया। असलहे के बल पर पिता-पुत्री को बंधक बनाकर लाखों के जेवरात, लाइसेंसी रिवॉल्वर और नकदी समेत अन्य कीमती सामान लूटकर फ रार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद एक संदिग्ध नौकर की सीसी फु टेज जारी की है। एसएसपी का कहना है कि पुलिस टीमें दबिश देरही हैं।
इंदिरानगर सेक्टर 17 निवासी सेवानिवृत राज्य संपत्ति अधिकारी राजकिशोर यादव के घर में दिनदहाड़े पांच नकाबपोश बदमाशों ने डकैती डाल दी। बेटी प्रशस्ति के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 11 बजे पांच नकाबपोश बदमाश अचानक घर में दाखिल हो गए। बदमाशों के आने के कुछ देर पहले ही नौकर मुकेश बाहर से आया था। घर में घुसते ही डकैतों ने पिता-पुत्री और नौकर पर असलहे तान दिए। प्रशस्ति और राजकिशोर को बदमाशों ने बंधक बनाकर उनके हाथ बांध दिए। इसके बाद स्टोर रूम में रखे अलमारी व बख्शे तोड़कर लाखों के जेवरात लूट लिए। राजकिशोर घर पर बेटी प्रशस्ति के साथ मौजूद थे। बताया जा रहा है कि राजकिशोर ने एक माह पहले मुकेश नाम के नौकर को काम पर रखा था, जिसका सत्यापन नहीं कराया गया था। नौकर से आईडी भी नहीं ली गई थी। नौकर मुकेश की भूमिका संदेह के घेरे में है, जो वारदात के बाद से फ रार है।
एक घंटे तक घर को खंगाला
बदमाशों ने करीब एक घंटे तक घर में मौजूद रहे और सारे कमरे खंगाल डाले। दो बदमाश छत पर बने कमरे में भी गए और घर का सारा सामान बिखेर दिया। लूटपाट के बाद डकैत प्रशस्ति और राजकिशोर का मोबाइल फ ोन भी साथ लेकर चले गए। प्रशस्ति ने बताया कि किसी तरह खुद को मुक्त कराने के बाद उसने लैंडलाइन से घटना की सूचना परिवार के अन्य सदस्यों और पुलिस को दी।
पुलिस ने जारी की नौकर की फुटेज
एसएसपी कलानिधि के मुताबिक घटना से कुछ देर पहले नौकर बाहर गया था और गेट पर खड़ा होकर कुछ लोगों से बात भी की थी। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नौकर ने ही गेट खुला छोड़ दिया था, जिससे बदमाश भीतर दाखिल हुए। बदमाशों के जाने के बाद नौकर भी साइकिल से उनके पीछे निकल गया, जिसकी फु टेज मिली है। पुलिस ने संदिग्ध नौकर की सीसी फु टेज जारी की है। एसएसपी का कहना है कि पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।
घर में अकेले थे पिता और बेटी
राज किशोर यादव लोक सेवा चयन आयोग के पूर्व अध्यक्ष है। पूर्व में राज्य संपत्ति विभाग से रिटायर्ड हुए थे। उनकी पत्नी की मौत हो चुकी है। परिवार में तीन बेटियां पिंकी, प्रशस्ति और स्वाती है। प्रशस्ति लॉ की पढ़ाई कर रही जबकि छोटी बेटी स्वाती ऐरा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर है। सोमवार सुबह 11 बजे छोटी बेटी स्वाती हॉस्पिटल गई थी जबकि घर में राम किशोर यादव और उनकी बेटी प्रशस्ति घर में अकेली थी। उनके साथ उनका घरेलू नौकर मुकेश भी मौजूद था।
पिता-बेटी को नशीला इंजेक्शन लगाया
बदमाशों ने बंधक बनाने से पहले राम किशोर के साथ मारपीट भी की। पिता के चीख पुकार सुनकर ऊपरी मंजिल मौजूद बेटी भाग कर नीचे आ गई। बदमाशों ने दोनों को बंधक बना लिया और उनके हाथ पैर बांध कर उन्हें नशीला इंजेक्शन लगा दिया। जिससे बेहोश हो गए।

No comments:
Post a Comment