गाजियाबाद,प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम में बोर होते दिखे अधिकारी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 24 February 2019

गाजियाबाद,प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम में बोर होते दिखे अधिकारी

गाजियाबाद,लोनी । प्रधान मंत्री की मन की बात में नहीं से अधिकारी बोर होने लगे है। कम से कम रविवार को लोनी तहसील परिसर में हुए कार्यक्रम में तो ऐसा ही नजारा देखने को मिला बताते चलें कि तहसील में प्रधान मंत्री का महत्वपूर्ण कार्यक्रम मन की बात का आयोजन किया गया था  जिसमें क्षेत्र के किसानों ने पहुचँ कर पीएम का संदेश सुना  मगर दूसरी ओर अधिकारी मन की बात से बोर होते दिखाई दिए  कार्यक्रम के अनुसार दो स्क्रीन लगाई गई थीे ग्यारह बजे प्रसारण शुरू हो गया था। एसडीएम लोनी साढ़े ग्यारह बजे व क्षेत्रिय विधायक नन्दकिशोर ने ग्यारह चालीस पर कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुँचेें कार्यक्रम के दौरान भी विधायक व एसडीएम आपस में बात करते रहे  साफ है कि प्रधान मंत्री की मन की बात में  उनकी कोई दिलचस्पी नहीं थी  केवल तहसीलदार जरूर व्यवस्था में लगे दिखाई दिए  समय के साथ ही अधिकारियों में उक्त कार्यक्रम के प्रति ऊब पैदा हुई है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad