डकैती के दौरान हत्या करने से भी परहेज नहीं करता था यह आरोपी
गाजियाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
गाजियाबाद। यूपी एसटीएफ ने साहिबाबाद इलाके से 50000 के इनामी डकैत काले प्रधान को गिरफ्तार किया है राजकिशोर पहेलियां और काले प्रधान को मृत व्यक्ति का सक्रिय सदस्य काले प्रधान यूपी के फरुर्खाबाद का रहने वाला है और खूंखार अपराधी है डकैती के दौरान या हत्या करने से भी गुरेज नहीं करता एसटीएफ को उम्मीद है कि पकड़े गए डकैत से पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे होंगे। बता दें कि 17 दिसंबर 18 जनवरी 2018 में लखनऊ फरुर्खाबाद और बाराबंकी में डकैती की ताबड़तोड़ घटनाएं हुई इसमें 3 की जान भी चली गई है इसलिए पर खुलासा किया है कि इन घटनाओं में काले प्रधान गिरोह शामिल था काले पर डकैती हत्या जैसी दो दर्जन संगीन मामले पहले से दर्ज है एसटीएफ के क्षेत्र अधिकारी आरके मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार किया गया काले पर घ्50000 का इनाम घोषित है यूपी के विभिन्न थानों में उसके ऊपर लूट हत्या डकैती के दर्जनों मामले दर्ज हैं उन्होंने बताया कि साहिबाबाद आने के लिए इनपुट मिले थे बाद में उसे पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया 1999 में कोतवाली में डकैती डालते समय की हत्या कर दी थी सिधौली सीतापुर में चेयरमैन के दौरान लोगों को घायल किया था कोतवाली लखीमपुर खीरी में 2 लोगों की हत्या और जालौन में कई आदमियों को घायल करने की डाली थी हाल ही में लखनऊ और बाराबंकी घटनाओं को अंजाम दिया घुमंतू अपराधी गिरोह का सदस्य से जुड़ा है/
No comments:
Post a Comment