हरदोई 24 फरवरी।वित्तीय वर्ष 2012 से 2017 तक नगर पालिका परिषद पिहानी के पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर हुक्मराँ लोकसेवक ने अपने कार्यकाल के दौरान जनहित में दो सार्वजनिक समरसेबल प्याऊ नगरीय सीमा के अंदर लगवाए हैं।जो कि एक पालिका कार्यालय के मुख्य द्वार के निकट तथा दूसरा अपने कोटकला पूर्वी स्थित आवास के मुख्य द्वार के निकट लगवाया।पूर्व चेयरमैन आवास के निकट लगे इस सौर ऊर्जा समर सेबल प्याऊ की लागत में रुपए 13 लाख 64 हजार मात्र शासकीय धनोपार्जन किए जाने की अभिलेखीय प्रमाणित सूचना पालिका कार्यालय पिहानी के जन सूचना अधिकारी से एक आरटीआई एक्टीविस्ट को उपलब्ध कराई गई थी।इस सौर उर्जा बैटरी चलित समर सेबल प्याऊ की जनहितकारी सुविधा को लगवाने में खास चौंकाने वाली जो बात उभर कर सामने आई है वो यह है कि इस प्याऊ में जितनी सौर प्लेटों और जितने बैटरों का उपयोग किया गया था उसका कोई भी अभिलेखीय रिकाॅर्ड पालिका अभिलेखों में दर्ज नहीं पाया गया है।
जानकारी करने पर पालिका लिपिक गोपाल कृष्ण अवस्थी और संजय कुमार लिपिक ने बताया कि इसका रिकाॅर्ड बड़े बाबू रामलाल बाबू के पास सुरक्षित है।लिपिक गोपाल कृष्ण का कथन है कि जहाँ तक मुझे पालिका अभिलेखों के रिकाॅर्ड खँगालने पर ज्ञात हुआ है कि पूर्व चेयरमैन आवास के निकट लगे समर सेबल सौर उर्जा बैटरी चलित प्याऊ में मात्र एक बैटरा लगे होना का तथ्य अंकित मिला है जोकि संदेहास्पद व प्याऊ के पानी को ठंडा करने में अपर्याप्त व असम्भव सा तथ्य है और यहां सौर उर्जा प्लेटों की कोई संख्या अंकित ही नहीं है।जब गोपाल कृष्ण व संजय कुमार लिपिक की उक्त बात सुनकर सत्यता पर तथ्यपरक संक्षिप्त जानकारी कार्यपालिका कार्यालय पिहानी में सेवारत वरिष्ठ लिपिक रामलाल बाबू से चाही गई तो उन्होंने इस बात की जानकारी से साफ-साफ इंकार कर दिया और इंकार के साथ-साथ प्याऊ लगने के उस समय के दौरान इस पटल के कार्य का जिम्मेदार गोपाल कृष्ण लिपिक को ठहराते हुए इस भ्रष्टाचार का ठीकरा उनके ऊपर ही फोड़ दिया।यहां तलक एग्रोटेक इंडिया फर्म व उसके मालिक अशोक श्रीवास्तव के द्वारा सौर ऊर्जा बैटरे से चलित प्याऊ की गारंटी-वारंटी की जानकारी के रिकाॅर्ड की जिम्मेदारी के दस्तावेज भी बड़े बाबू ने संजय कुमार व गोपाल बाबू के अधीनस्थ होने की बात कही है।फिलहाल यह हाल कार्य पालिका पिहानी लोक सेवकों का है जोकि एक्साइड कम्पनी के 5 वर्षीय गारंटी युक्त लेबल लगे बैटरों को खराब भी बता रहे हैं और सम्बंधित फर्म एग्रोटेक इंडिया के ठेकेदार स्वामी अशोक श्रीवास्तव द्वारा 2015-2016 में टेण्डर के आधार पर बनवाए गए समर सेबल प्याऊ में एक्साइड कम्पनी के नए बैटरों को क्रय कर लगाने को इसका जिम्मेदार ठहराकर उन्हें बदलवाने से भी कतरा रहे हैं।सोलर प्याऊ का पालिका अध्यक्ष और अधिशाषी अधिकारी नहीं ले रहे संज्ञान का टाइटिल बनाकर जब स्थानीय संवाददाता ने वित्तीय माह 03 जनवरी के अंक में खबरों से सरोकार में ये विस्तृत खुलासा किया कि जनहित में जरुरी है कि इतनी बड़ी धनराशि से तैयार नगरीय पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में बने प्याऊ में लगी सौर उर्जा प्लेटों व बैटरों और समर सेबल फ्रीजर को व्यक्तिगत हितलाभ से रोका जाए और पालिकाध्यक्ष व पालिका प्रशासक ऐसे सोलर चलित प्याऊ मए फ्रीजर का बर्चस्व बरकरार रखने के लिए आरोप-प्रत्यारोप व कुप्रशासन और भृष्टाचार श्रेणी से बचाकर स्वयं को बेदाग रखने की चेष्टा से उसे सार्वजनिक स्थल पर लगवाएं तो उस खबर के असर से वर्तमान पालिकाध्यक्ष हाजी डॉ मोहम्मद साजिद अंसारी ने उसे पूर्व आवास की परिधि से हटाने के आदेश दे दिए।21 जनवरी 2019 को बोर्ड बैठक के बाद संवाददाता ने वर्तमान चेयरमैन के कुर्सी पर विराजमान होने का एक वर्ष से अधिक समय गुजरने के बाद भी पूर्व चेयरमैन के द्वार के समीप लगे इस प्याऊ को व्यक्तिगत हितलाभ के नजरिए से हटाकर सार्वजनिक स्थल या पालिका में जमा कराने के बावत प्रसारित खबर पर संज्ञान न लेने का कारण पूछा तो उन्होंने ड्यूटी पर तैनात लिपिक कर्मी गोपाल कृष्ण को उक्त प्याऊ से सौर प्लेटों व बैटरों को उतरवाकर लाने की तत्काल जिम्मेदारी सौंपी। जिम्मेदारी का जिम्मा पाकर लिपिक गोपाल कृष्ण ने पालिका ठेका कर्मी जलील खां को बुलाकर सौर प्लेटों व बैटरों को तत्काल उतरवाकर लाने के कड़े निर्देशन जारी कर दिए।जिस पर 26 जनवरी 2019 को अमल कराते हुए पालिकाध्यक्ष के कड़े निर्देशन के अनुपालन में उस प्याऊ की बैटरी व सौर उर्जा को खोलकर पालिका परिसर में 7 सौर प्लेटों व 4 बैटरों को सुरक्षित रखा गया है।विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि जिस दिन और जिस समय 4 एक्साइड बैटरे और 7 सौर प्लेटें पूर्व चेयरमैन आवास के निकट लगे प्याऊ की बताकर उनके आवास से जब्त की गई हैं उस दिन और समय का कोई भी लेखा-जोखा किसी भी लिपिक ने रिकाॅर्ड के रुप में मिलान करके या रिसीविंग लेटर जारी कर उनसे हस्ताक्षरित नहीं कराया है जिससे ठेकेदार द्वारा लगाए गए बैटरे व सौर प्लेटों की संख्या का मिलान करके यह पुष्टि की जाए कि बरामद किए गए बैटरे और सौर प्लेटें कम्पनी और संख्या के आधार से सही पाई गई हैं।पालिका लोक सेवकों में इस दोष का असली चेहरा-मोहरा कौन बनेगा?यह तो पालिका नायक हाजी डॉ मोहम्मद साजिद अंसारी के निर्देश व अधिशाषी अधिकारी द्वारा दोषी के विरुद्ध कार्रवाई में पता लगेगा।अब देखना है कि उठी कलम चलेगी या रुकेगी?फैसला पालिका प्रशासक के अधीन है।
Post Top Ad
Sunday, 24 February 2019
हरदोई- पिहानी लोक सेवकों की कार्य शैली पर उठा सवालिया आरोप
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment