निरीक्षण में चार थाने का स्टेशन डायरी मिला कई दिनों से पेंडिंग
>> वैशाली और मुजफ्फरपुर जिले की मिल रही थीं लगातार शिकायत
>> जोनल आईजी ने तीन दिन पूर्व ही दिया था सभी डीआईजी और एसएसपी ,एसपी को टास्क
पटना ( अ सं ) । डीजीपी का पदभार ग्रहण करते ही गुप्तेश्वर पांडे को मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले से जुड़े शिकायतें मिल रही थीं की यहां के थानेदारों के पॉकेट में पुलिसिंग हो रही हैं । हर गोरख धंधे और गैर कानूनी कार्यों में पुलिस की मिलीभगत हैं । पीड़ितों को न्याय कम दुर्व्यवहार अधिक किया जा रहा था। इधर जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खां तीन दिन पूर्व सभी डीआईजी ,एसएसपी ,एसपी को 6 बिंदु पर टास्क दिया था।
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे बीती शुक्रवार की रात पहले मुजफ्फरपुर पहुंच गये । जिले के तीन थाने नगर, मिठनपुरा और काजीमोहम्मदपुर का निरीक्षण किया । साथ में एसएसपी भी रहे । काजीमोहम्मदपुर थाना में लापरवाही मिली । डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने एसएसपी मुजफ्फरपुर को कार्रवाई करने का आदेश दिया ।
मुजफ्फरपुर से डीजीपी का काफिला वैशाली जिला पहुंचा ।उन्होंने टाउन थाना ,सदर और औद्योगिक थाना को नाप लिया । तीनों थाने की स्टेशन डायरी पेंडिंग मिली । इसे देखते ही डीजीपी आग बबुला हो गये और कहें की क्या थाने को भगवान भरोसे छोड़ रखें हैं । तीनों इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिये और विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिये हैं । मालूम हो की जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खां ने बेहतर पुलिसिंग के लिए 6 बिंदु पर सभी डीआईजी ,एसएसपी ,एसपी को कार्रवाई के लिए एक्शन प्लान दिया था।सुत्र बताते हैं की कई और लापरवाह पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की नीति बनी हैं जो गलत कार्यों में लिप्त हैं ।

No comments:
Post a Comment