राजीव श्रीवास्तव
सुल्तानपुर—पत्थर को तोड़ कर रास्ता निकालने का काम किया है मेरा नाम विश्व हिंदू परिषद की वजह से नही बना कैंसर का इलाज करके बना ,आज के 21 साल पहले घर परिवार विजनेस सब कुछ छोड़कर देश दुनिया की सेवा करने के लिये निकल कर त्याग करने का काम किया है उक्त बाते हिन्दू वादी फायर ब्रांड नेता प्रवीण तोगड़िया ने जनपद के लोहरामऊ स्थिति हरिहरपुर गांव में राष्ट्रीय किसान परिषद के जिलाध्यक्ष चंद्रिका वर्मा के आवास पर उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा उन्होंने कहा कि अपने जीवन काल के बारे में बताया कि मै गुजरात का रहने वाला एक किसान परिवार से था उन्होंने आगे बताया कि मै एक कैंसर का डॉक्टर था मेने कैसर के डॉक्टर बनने के बाद किसी के पास पैसे हो या न हो तब पर भी हम उसका इलाज करते थे तब के जमाने मे हमारा हॉस्पिटल अच्छा चलता था लेकिन मैंने सब कुछ का प्रतियाग कर 21 साल पहले छोड़कर देश और दुनिया के लिये कुछ करने के लिये निकल पड़ा और इस नेता बनने के पीछे बहुत बड़ा त्याग है
Post Top Ad
Friday, 22 February 2019
जानिये प्रवीण तोगड़िया क्यू नाम विख्यात हुआ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment