बोर्ड परीक्षा में नकल कराने वाले प्रधानाचार्य समेत चार गिरफ्तार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 14 February 2019

बोर्ड परीक्षा में नकल कराने वाले प्रधानाचार्य समेत चार गिरफ्तार

  • एसटीएफ ने मथुरा से दबोचा 
लखनऊ। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने यूपी बोर्ड की  हाईस्कूल इंग्लिश परीक्षा में नकल करवा रहे प्रधानाचार्य समेत चार साल्वरों को गिरफ्तार किया है। जबकि स्कूल प्रबंधक समेत दो मौके से भाग निकले। आरोपित परीक्षा केन्द्र के बाहर से  पेपर सॉल्वड करवाकर उसे परीक्षार्थियों की कॉपियों में संलग्न करवा रहे थे।  आरोपितों के कब्जे से  सात कॉपियां जिनका मुख्य पृष्ठ  मौजूद, 11 कॉपियां जिनका मुख्य पृष्ठ नहीं है बीच के पन्ने है। तीन मोबाइल फोन व 10 हजार नकदी बरामद हुई है। आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
एसटीएफ एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में 7 फरवरी से बोर्ड परीक्षा संचालित है। नकल माफियाओं पर नकेल कसने के लिए एसटीएफ टीम को लगाया गया है। इसी दौरान मुखबिर  से पता चला कि जनपद मथुरा में बोर्ड की परीक्षा में एक परीक्षा केन्द्र पर सुनियोजित तरीके से रूपया लेकर  परीक्षा में सेंधमारी की जा रही है।  इस संबंध में आगरा की टीम द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर गोकुल मथुरा स्थित पं. मधु सूदन लाल इण्टर कालेज पहुंची। उक्त परीक्षा केन्द्र पर पहले से ही मौजूद मुखबिर द्वारा बताया गया कि इस परीक्षा केन्द्र में परीक्षा के दौरान अन्दर से कोई व्यक्ति बाहर आकर कालेज के पास ही स्थित टीले पर जाकर पेपर साल्वरों से पेपर साल्व कराकर उसे पुन: कालेज के अन्दर ले जाता है। तभी कालेज के गेट से अन्दर की ओर एक व्यक्ति जाता हुआ दिखायी दिया, जिसकी पहचान मुखबिर द्वारा कालेज के ही कर्मचारी के रूप में की गयी।  एसटीएफ की टीम कालेज के गेट से अन्दर की ओर प्रवेश करते हुए  प्रधानाचार्य के कक्ष में पहुंची जहां परीक्षार्थियों की कापियां अनुक्रमांक वार लगायी जा रही थी।  कक्ष में पहुंचने पर गेट पर दिखायी दिया व्यक्ति भी वहां पर मिला, जो कि प्रधानाचार्य को कुछ सामग्री दे रहा था, जिसके सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उस व्यक्ति ने अपना नाम सुरेश बताया तथा यह भी बताया कि यह सामग्री उसके द्वारा प्रधानाचार्य जी द्वारा बताये गये हुलिये के व्यक्ति जोकि उसे टीले पर मिला था, से लाकर उन्हें दी गयी है। इस सामग्री को चैंक करने पर पाया गया कि यह परीक्षा कापियों के लूज पेपर पर इंग्लिश  में लिखे हुये प्रश्न-उत्तर थे साथ ही टेबल पर ही 7 परीक्षाथियों यथा अनुक्रमांक  0213095,0212991,0223207, 0223246 ,0200753,0200727, 0193289 की उत्तर पुस्तिकायें भी एक बन्डल में अलग रखी हुयी थी। मौके पर प्रधानाचार्य समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम व पता श्रीकृष्ण शर्मा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा  निवासी जगदीशपुर, थाना महावन, मथुरा (प्रधानाचार्य), टिंकू पुत्र सियाराम निवासी टीला पाढ़ा गोकुल थाना महावन, मथुरा (शिक्षक),आकाश शर्मा  पुत्र हरिओम शर्मा  निवासी जगदीशपुर, थाना महावन मथुरा,  (प्रबन्धक का पुत्र) व सुरेश पुत्र राजाराम निवासी खेरिया थाना महावन, मथुरा (अस्थायी कर्मी) बताया है। वहीं मौके हरिओम शर्मा  पुत्र आ ेम प्रकाश शर्मा  निवासी जगदीषपुर थाना महावन, मथुरा (प्रबन्धक) व वीरू उर्फ वीरेन्द्र पता अज्ञात भागने में कामयाब रहे। आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
सख्ती बढ़ने पर साल्व पेपर का बढ़ाया रेट  
गिरफ्त में आये  स्कूल के प्रधानाचार्य / केन्द्र व्यवस्थापक श्रीकृष्ण शर्मा ने पूछताछ पर बताया कि मैं पं. मधु सूदन लाल इण्टर कालेज, गोकुल का प्रधानाचार्य एवं केन्द्र व्यवस्थापक हूं तथा मेरा भाई हरिओम शर्मा इस विद्यालय के प्रबन्धक हैं।  हम लोग विगत कई वषों से बोर्ड परीक्षाओं में 5,000 /- प्रति परीक्षार्थी नकल कराये जाने का ठेका लेते थे। लेकिन एक-दो वर्ष से बोर्ड परीक्षाओं में सख्ती अधिक हो जाने के कारण हम लोग काफी परेशान हो गये,जिसके कारण हम लोगों को रेट बढ़ाने पड़े। इस समय हम लोग परीक्षार्थियों से दुगनी धनराशि वसूल रहे हैं।  इन रूपयों का रख-रखाव मेरे भाई हरिओम शर्मा(प्रबन्धक) द्वारा किया जाता था। आज इस परीक्षा में सम्मिलित हो रहे 7 परीक्षार्थियों यथाअनुक्रमा ंक 0213095 रजनी पुत्री भगवान सिंह, अनुक्रमांक 0212991 आस्था पुत्री मोहर सिंह,अनुक्रमा ंक 0223207 कैलाश पुत्र टीकम, अनुक्रमांक 0223246 प्रभा पुत्री राम भरोसे, अनुक्रमांक 0200753 संदीप पुत्र गोविन्द, अनुक्रमाक 0200727 करन सिंह पुत्र नेत्रपाल, व अनुक्रमांक 0193289सोमवीर सिंह पुत्र राजपाल से रूपये लेकर परीक्षा आरम्भ होने से पहले पोपर को कक्षों में वितरित कराये जाने से  पूर्व ही किसी माध्यम से पेपर परीक्षा केन्द्र से बाहर पहुंचा दिया, जिसको की परीक्षा केन्द्र के पास ही टीले पर मौजूद सॉल्वरों द्वारा परीक्षा सोल्व किया जाता था। परीक्षा समाप्त होने के बाद  अस्थायी कर्मचारी सुरेश जोकि पुताई एवं चैकीदारी का काम करता है को परीक्षा केन्द्र के बाहर टीले पर भेजकर सॉलवरों द्वारा लिखवाये गये लूज पन्नों को लाभार्थी विद्यार्थियों की कॉपी के अन्दर के पन्नो को निकालकर, लिखाये गये लूज पन्नों को स्टेपल कर शामिल कर दिया जाता था।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad