पुलिस ने बरामद किया एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस
>> जिले में दर्ज है विभिन्न अपराधों से जुड़े 50 मामले ,5 माह पहले ही जेल से जमानत पर था छूटा
पटना ( अ सं ) । एसएसपी गरिमा मलिक को गुप्त सूचना मिली की जिले का कुख्यात छोटू डोम अपने साथियों के संग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटा हैं । एसएसपी के निर्देश पर सीटी एसपी पूर्वी ने छापेमारी करते हुये छोटू डोम और अर्जुन राम को देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया ।
जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर पुल के नीचे कुख्यात छोटू डोम और उसके साथी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने को लेकर गुरुवार को जुटे थे। एसएसपी गरिमा मलिक को जैसी ही यह सूचना मिली की सीटी एसपी पूर्वी के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया ।
सीटी एसपी पूर्वी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उक्त जगह पर छापेमारी किया ।पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगे की पुलिस ने कुख्यात छोटू डोम और इसके साथी अर्जुन राम को धर दबोचा। तलाशी ली गयी तो एक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस मिला ।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार छोटू डोम पर जिले के विभिन्न थाने में लूट ,चोरी ,हत्या एवं अन्य अपराध के 50 से भी ऊपर मामले दर्ज हैं । पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में जुटी हैं ,ऐसा अंदेशा है की इनके निशानदेही पर और कुछ साथी गिरफ्तार हो सकते हैं ।

No comments:
Post a Comment