सुल्तानपुर मंगलवार को लापता सेक्रेटरी शादी रचा कर पहुंची कोतवाली ,जनपद के दुबेपुर ब्लॉक पर तैनात महिला सिकरेट्री मंगलवार को एक गांव में शौचालय का सत्यापन के बाद लापता हो गई परिजनों ने महिला सिकरेट्री की तलाश मंगलवार को किया, पता न लगने पर बुधवार को लापता सिकरेट्री के परिजनों ने कोतवाली नगर में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करा दिया परिजनों की तरफ से दिए गए तहरीर में यह कहा गया था की जनपद के कुड़वार थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा फोन पर शादी रचाने की धमकी दी जा रही थी तहरीर में यह भी कहा गया था की यहभी कहा जा रहा था की अगर शादी नहीं रचाई तो तुम्हें किडनैप कर लेंगे कोतवाली नगर में परिजनों की तहरीर के बाद पुलिस सक्रिय हुई पुलिस की सक्रियता को देखते हुए बृहस्पतिवार को लापता सिकरेट्री खुद-ब-खुद कोतवाली नगर पहुंच गई बताया जाता है कि यह व्यक्ति भी जनपद के धनपतगंज ब्लॉक पर सिकरेट्री के पद पर तैनात है बहरहाल दोनों एक परिणय सूत्र बन्धन में बंध कर एक साथ जीवन जीने की कसमें खा लिया है ।
Post Top Ad
Friday, 22 February 2019
शौचालय का सत्यापन के बाद लापता सिकरेट्री ने रचाई शादी पहुंची कोतवाली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment