हरदोई- पीएचसी के डॉक्टरों ने स्कूली बच्चों को सिखाए स्वच्छता के गुर | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 22 February 2019

हरदोई- पीएचसी के डॉक्टरों ने स्कूली बच्चों को सिखाए स्वच्छता के गुर

माधौगंज,हरदोई-माधौगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की टीम ने स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं दी।डॉक्टर ने बच्चों को साफ-सफाई बनाए रखने के गुर सिखाए।विकास खण्ड की ग्राम पंचायत मुड़ियाखेड़ा के प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार के दिन सीएचसी के डॉक्टर रवि बाजपेई,डॉक्टर मुदित अस्थाना,डॉक्टर सुमन गुप्ता के साथ टीम ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। श्री बाजपेई ने स्वस्थ्य परीक्षण करते हुए बच्चों से कहा कि स्वच्छ शरीर से ही दिमाग स्वस्थ रहता है। सुबह जल्दी उठकर शौचालय में शौंच जाएं।खुले में शौच जाने से कई बीमारियां अपनी चपेट में ले सकती हैं। उन्होंने सनोज कुमार,साधना देवी, निशा देवी,सोहित कुमार आदि 112 बच्चों का स्वास्थ्य का परीक्षण किया। श्यामजी तिवारी,निवास सिंह,मोनी देवी,सिमरन, निधि गुप्ता,अर्जुन कुमार आदि दस बच्चों को सीएचसी रेफर किया। इसी के साथ आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस मौके पर इंचार्ज अध्यापक तौफ़ीर उमर,आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सरला देवी, कुसुम सिंह, संतकुमारी आदि ने स्वास्थ्य टीम का सहयोग किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad