हरदोई मझिला थाना क्षेत्र के पारा गांव में बहनोई के भाई के साथ निकला युवक परिजनो को सड़क पर अचेत हालातों में पड़ा मिला। इसपर परिजनो ने उसे इलाकाई सीएचसी पहुंचाया। जहां से हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान जिला अस्पताल में युवक की मौत हो गई। मृतक के पिता ने अपने दामाद के भाई पर पिटाई करने का आरोप लगाया है।
पिहानी थाना क्षेत्र के बगौछा गांव निवासी श्रीप्रकाश (23) पुत्र प्रमोद कुमार परिवारीजनो के मुताबिक रविवार की शाम मझिला थाना क्षेत्र के कुलहइया गांव निवासी अपने बहनोई मुकेश के भाई अवधेश के साथ बाइक पर सवार होकर इलाके में घूमने निकला था। बताया गया कि अवधेश घूमने के लिए अपने भाई की ससुराल आया था। देर शाम दोनो एक ही बाइक पर सवार होकर इलामें में निकले। इसके साथ ही दोनो ने कुछ देर बाद घर आने की बात कही। कुछ समय बाद मझिला थाना क्षेत्र के पारा गांव के समीप पिहानी-सल्लिया मार्ग पर श्रीप्रकाश बेहोश पड़ा राहगीरों को पड़ा मिला। पड़ोस में ही अवधेश उसको गालियां दे रहा था। राहगीरों ने इसकी सूचना उसके पास मिले मोबाइल पर परिजनो को दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। संदिग्ध हालातों में बेहोश हुए युवक को पिहानी सीएचसी पर भर्ती कराया गया। जहां से हालत गंभीर देखकर देर रात उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में उसका इलाज शुरू किया लेकिन इसी बीच श्रीप्रकाश की सांसे थम गई। आनन-फानन शव को शवगृह में रखवाया गया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनो के सुपुर्द कर दिया गया। इस बाबत मृतक के पिता ने अपने दामाद के भाई पर आशंका जताते हुए कहा कि कुछ दिन पूर्व लड़की को विदा कराने अवधेश व श्रीप्रकाश में मारपीट हुई थी। जिससे अवधेश खफा रहता था। इसी के चलते उसने पुत्र को मौत के घाट उतारा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक के परिवार में भाई धीरज व तीन बीहने स्मिता, ममता, खुशबू बताई गई है। उसकी शादी 4 वर्ष पूर्व हुई थी। परिवार में पत्नी गीता है।
Post Top Ad
Monday, 4 February 2019
हरदोई- संदिग्ध हालातों में युवक की मौत, दामाद के भाई पर पिटाई का आरोप
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment