हरदोई कछौना बाइक पर बैठकर स्कूल को निकले दो मासूम बच्चे बाइक में मार्शल की टक्कर लगने से जख्मी हो गए। इसके साथ ही बाइक चालक को भी चोंटे आई। वहीं पड़ोस से ही गुजर रहा साइकिल सवार भी जख्मी हो गया। सभी को सीएचसी पर भर्ती कराया गया। लेकिन दोनो बच्चों की हालत गंभीर देखकर उन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।हादसा सोमवार की सुबह कस्बे की कोतवाली के सामने हुआ। इलाके के मतुआ गांव निवासी जयपाल का पुत्र अभिषेक (15) कस्बे के ही सनसाइन स्कूल में कक्षा 6 का छात्र है। वहीं उसकी बहन सोनी गौतम (12) इसी स्कूल में कक्षा 4 की छात्रा बताई गई। दोनो भाई-बहन काफी देर तक खड़े स्कूली वाहन का इंतजार करते रहे। इसी बीच इलाके के ही एक बाइक सवार ने उनको बाइक पर बिठा लिया और स्कूल छोड़ने की बात कही। सुबह के वक्त कोहरा भी अधिक होने के कारण जैसे ही बाइक कस्बे में कोतवाली के समीप पहुंची तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार मार्शल ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीनो सड़क किनारे गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। कार ने बाइक में टक्कर मारने के बाद अपने से आगे जा रहे शिवम नाम के साइकिल सवार युवक को भी टक्कर मार दी। जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उनके परिजनो को जानकारी देते हुए उन्हे सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां से हालत गंभीर देखकर दोनो बच्चों को जिला अस्पताल भेज दिया गया। वहीं बाइक चालक का सीएचसी पर ही इलाज चल रहा है। पुलिस ने कुछ देर बाद मार्शल के चालक को पकड़ लिया।
Post Top Ad
Monday, 4 February 2019
हरदोई- कार की टक्कर से बाइक सवार स्कूली बच्चों समेत 4 जख्मी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment