असलहा सटाकर लूट ले गए थे लाखों के जेवरात, पुलिस ने तीन को दबोचा,तीन फरार  | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 19 February 2019

असलहा सटाकर लूट ले गए थे लाखों के जेवरात, पुलिस ने तीन को दबोचा,तीन फरार 

 
  • सरोजनीनगर में सर्राफ कारोबारी व बेटे  से हुई लूटपाट का राजफाश
 लखनऊ। सरोजनीनगर पुलिस,क्राइम ब्रांच व सर्विलांस की टीम ने  सर्राफ शिव मोहन वर्मा और उनके बेटे रिंकू वर्मा से हुई लूटपाट का पर्दाफाश करते हुए तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। लुटेरों के कब्जे से 60 हजार रुपये, सोने-चांदी के जेवरात, तीन मोबाइल फोन, दुकान की चाभी, घटना में प्रयुक्त काले रंग की अपाचे बाइक, एक तमंचा व दो कारतूस बरामद की गई हैं। हालांकि अभी भी तीन बदमाश फरार है।
एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में लुटेरों ने दिनदहाड़े सर्राफ कारोबारी से लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस संबंध में पुलिस ,क्राइम ब्रांच व सर्विलांस टीम को लगाया गया था।
सीसी कैमरों की फुटेज से अभियुक्तों की बाइक की नंबर प्लेट व घटनास्थल पर सक्रिय मोबाइल फोन नंबरों की टॉवर से लोकेशन की मदद से लुटेरों की  तलाश की जा रही थी। इसी दौरान मुखाबिर से सूचना मिली कि उक्त बाइक नम्बर सवार लुटेरों किसी वारदात को अंजाम देने के लिए नटकुर पुलिया के पास आने वाले हैं। इस सूचना पर टीम ने घेराबंदी कर लुटेरों को दबोच लिया। पकड़े गए लुटेरों ने अपना नाम व पता  रायबरेली के थाना महाराजगंज आर्यनगर निवासी अखिलेश, भदोखर बेलाखारा निवासी राकेश प्रताप सिंह व बछरावां निवासी सर्राफ विजय कुमार बताया है। हालांकि घटना में शामिल अभी तीन बदमाश फरार हैं, जिनमें रायबरेली निवासी सुनील उर्फ मोहम्मद शमी, सरोजनीनगर निवासी राजू उर्फ मुन्ना व महाराष्ट्र के अक्षय हैं।  गौरतलब है कि सरोतनीनगर के आजादनगर बाग नंबर तीन निवासी शिव मोहन वर्मा की अवधविहार में वर्मा ज्वैलर्स के नाम से सोने-चांदी की दुकान है। पांच फरवरी की सुबह करीब 10 बजे शिव मोहन अपने बेटे रिंकू के साथ पैदल बैग में सोने-चांदी के जेवरात लेकर जा रहे थे। रास्ते में बाबा मजार के पास पहले से घात लगाए तीन बदमाशों ने उनका पीछा किया और शिव मोहन के कनपटी पर तमंचा सटाकर बैग लूटकर फरार हो गये थे। बैग में साढ़े पांच लाख का सोना और तीन लाख की चांदी थी। बदमाशों के हवाई फायरिंग की दहशत से शिवमोहन जमीन पर गिर गए और तीनों बदमाश एक ही बाइक से बैग लेकर भाग निकले। पीड़ित शिवमोहन  के मुताबिक बैग में करीब  150 ग्राम सोना और सात किलो चांदी थी। जबकि सीओ सरोजनीनगर ने दो किलो चांदी और 30 ग्राम सोना लूटने की जानकारी दी थी।
सर्राफ कारोबारी  निकला मास्टमाइंड
पूछताछ में राकेश व अखिलेश  ने बताया कि विजय कुमार बछरावां में ज्वैलरी गलाने का काम करता है। इसी ने अपने महाराष्ट्र निवासी अपने साथी अक्षय से मुलाकात करायी थी। विजय के पास सरोजनीगनगर का रहने वाला मुन्ना खां व बछरांवा निवासी सुनील उर्फ मोहम्मद शमी कारोबार के सिलसिले में आता-जाता  था। मुन्ना व सुनील ने शिव मोहन वर्मा नाम के कारोबारी के बारे में बताया था। इसके बाद हम लोगों ने लूट की योजना बनायी। योजना के तहत  कई दिनों तक रेकी की और पांच फरवरी को वारदात को अंजाम देकर भाग निकले। लूट का जेवरात गलाकर अपने -अपने हिस्से के रूपये इधर-उधर निकल गये।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad