योगी पर रासुका लगाने वाला आईपीएस सस्पेंड | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 19 February 2019

योगी पर रासुका लगाने वाला आईपीएस सस्पेंड

 
  • राजा भईया पर भी की थी कार्रवाई 
लखनऊ । यूपी कैडर के 1992 बैच के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी (आईपीएस) जसवीर सिंह को उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा झटका देते हुए सस्पेंड कर दिया है। वह बतौर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) रूल्स ऐंड मैन्युअल शाखा में तैनात थे। जानकारी के मुताबिक ये कड़ी कार्रवाई हाल ही में उनके द्वारा दिए गए विवादित इंटरव्यू को लेकर की गई है। उन्होंने एक निजी वेबसाइट को इंटरव्यू दिया था। आरोप है कि इस इंटरव्यू में उन्होंने कई विवादित बातें कहीं जो बतौर सर्विंस पुलिस ऑफिसर नियमों के खिलाफ थी। उनसे इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया था। जवाब ना देने पर राज्य सरकार ने उन्हें पिछले सप्ताह सस्पेंड कर दिया। बताया जा रहा है कि जसवीर सिंह ने 2002 में महराजगंज एसपी रहते सीएम योगी पर रासुका के तहत कार्रवाई की थी। उस समय सीएम योगी पर रासुका लगाने के दूसरे दिन ही जसवीर सिंह का तबादला फूड सेल में हो गया था। निलंबन से वर्तमान में जसवीर सिंह लखनऊ में एडीजी रूल्स मैनुअल के पद पर तैनात थे। अपने इंटरव्यू में जसवीर सिंह ने कहा था, मैं एक आईपीएस अफ सर हूं इसलिए अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं कर सकता। वैसे यूपी कैडर के जसवीर सिंह वर्ष 1997 में तब सुर्खियों में आए, जब वह पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ नियुक्त हुए और उन्होंने कुंडा के विधायक राजा भैया पर शिकंजा कसा। इसी के चलते कुछ दिनों के अंदर ही जसवीर सिंह को प्रतापगढ़ से हटा दिया गया। यहीं से जसवीर सिंह का भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग और तेज हो गई। इससे पहले आईपीएस जसवीर सिंह ने कहा कि देश सर्वोपरि है। राष्ट्र कार्य सर्वोपरि है। इसके लिए किसी प्रकार का बलिदान देने के लिए अधिकारियों को तत्पर रहना चाहिए। जसवीर सिंह सिंह पंजाब प्रांत के होशियारपुर के रहने वाले हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad