बाइक-स्कूटी चुराकर ऑन डिमांड करते सप्लाई, कालिया और संदीप गब्बर, गिरफ्तार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 18 February 2019

बाइक-स्कूटी चुराकर ऑन डिमांड करते सप्लाई, कालिया और संदीप गब्बर, गिरफ्तार

दिल्ली के उत्तम नगर के विपिन गार्डन इलाके में स्थित छठ पूजा पार्क के पास ट्रैप लगाकर रोका।
बाइक-स्कूटी चुराकर ऑन डिमांड करते सप्लाई, अरुण (कालिया) और संदीप (गब्बर) हैं असली नाम।
7 बाइक और स्कूटी बरामद, वाहन चोरी के 6 मामले सुलझाने का पुलिस ने किया दावा।
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के द्वारका जिले के गब्बर और कालिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये दोनों गहरे दोस्त हैं। काले धंधे में गब्बर और कालिया के नाम से फेमस होने के लिए नाम के साथ इन उपनामों को जोड़ लिया है। ऑन डिमांड मोटर साइकल चुराते हैं। डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस ने बताया कि पुलिस टीम ने अरुण कुमार उर्फ कालिया उर्फ छोटू और संदीप उर्फ गब्बर की गिरफ्तारी से 7 चोरी की मोटर साइकलें बरामद की हैं।
इंस्पेक्टर राजकुमार, सहायक सब इंस्पेक्टर मनोज, विनोद, हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र, विजय, कॉन्स्टेबल अमित और मनीष की टीम ने इन दोनों को उत्तम नगर के विपिन गार्डन स्थित छठ पूजा पार्क के पास ट्रैप लगाकर रोका। जिस बाइक से ये गुजर रहे थे, वह बाइक चोरी की निकली। इनकी पहचान गोपाल नगर एक्सटेंशन नजफगढ़ के रहने वाले छोटू और गब्बर के रूप में हुई।
पुलिस इनकी गिरफ्तारी से मोहन गार्डन, बिंदापुर, डाबड़ी, नजफगढ़, द्वारका नॉर्थ थाने के आधा दर्जन मामलों के खुलासे का दावा कर रही है। वहीं एक चोरी की बाइक के बारे में अभी लिंक किया जा रहा है। पुलिस को पता चला कि इनमें से एक तब से वारदात कर रहा है, जब वह नाबालिग था। ये दोनों दिल्ली के अलग अलग इलाकों से बाइक चुराकर डिमांड के मुताबिक सप्लाई करते थे। बाइक को अलग-अलग जगह छुपाकर रखते हैं और फोन आते डिलिवर कर देते। पता चला है कि ये सिर्फ दिल्ली में ही नहीं, बल्कि बाहर भी बाइक सप्लाई करते हैं। ज्यादातर हंक, पल्सर पर हाथ साफ करते थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad