हरदोई- तमंचे रानी के पर्स से निकला तमंचा, हिरासत में, पूछताछ जारी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 18 February 2019

हरदोई- तमंचे रानी के पर्स से निकला तमंचा, हिरासत में, पूछताछ जारी

तमंचे वाली महिला से कचहरी में खलबली

हरदोई -शहर कोतवाली के अंतर्गत लगने वाली न्यायालय चौकी पुलिस की महिला कांस्टेबल की सतर्कता से तमंचे बाज रानी के पर से तमंचा व कारतूस निकले जिससे कचहरी में हड़कंप मच गया ।
हिरासत में खड़ी इस युवती का नाम रंजना है जो बिलग्राम कोतवाली के पसनामऊ गांव की रहने वाली है। बगल में इसका एक रिश्तेदार वीरपाल जो इस युवती का भतीजा लगता है इसको भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। दरअसल रंजना ने प्रेम विवाह किया है जिसमें यह आज अदालत में ब्यान देने के लिए आई थी। रंजना के मुताबिक,उसके घर वाले उसके विवाह से खुश नहीं है और उन्होंने उसे मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद वह अपने घर वालो से बचाव के लिए पर्स में तमंचा लेकर आई थी।अदालत में जाने से पहले चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने दोनों की तलाशी ली तो युवती के पर्स से तमंचा बरामद होते ही कचहरी परिसर में हड़कंप मच गया। लोगो की भीड़ तमंचे रानी को देखने जुट गयी।पुलिस ने फिलहाल दोनों को हिरासत में लेकर पूंछताछ शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad