आईपीएस आलोक राज बनें डीजी ट्रेनिंग , नैय्यर हसनैन खान बनाएँ गये मुज़फ़्फ़रपुर के ज़ोनल आईजी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday 8 February 2019

आईपीएस आलोक राज बनें डीजी ट्रेनिंग , नैय्यर हसनैन खान बनाएँ गये मुज़फ़्फ़रपुर के ज़ोनल आईजी

 9 आईपीएस को मिली नई जिम्मेदारी ,अमित कुमार को विधि-व्यवस्था का प्रभार

पटना ( अ सं ) । बिहार सरकार में ट्रांसफर का दौर शुरू हैं । 9 आईपीएस को ट्रांसफर कर दिया गया हैं । वरीय आईपीएस आलोक राज को डीजी ट्रेनिंग के साथ बिहार पुलिस अकादमी ,राजगीर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया हैं । इसी तरह पटना के जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खां को मुजफ्फरपुर का जोनल आईजी बनाया गया एवं मुजफ्फरपुर के जोनल आईजी सुनील कुमार को पटना जोनल आईजी ।अपर पुलिस महानिदेशक अमित कुमार ,अतिरिक्त प्रभार देते हुये लॉ एंड आर्डर की जिम्मेवारी दी गयी हैं ।अभिनय कुमार को पटना पश्चिमी का सीटी एसपी बनाया गया है। तो ग्रामीण एसपी के रूप में संजय कुमार सिंह होंगे ।निलेश कुमार को नालंदा का एसपी बनाया गया हैं ।आनंद कुमार को समादेष्टा 7 बनाया गया हैं ।इसी तरह सुधीर कुमार पोरिका को पुलिस अधीक्षक ,विशेष कार्य बल बनाया गया हैं ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad