दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट की शुरुआत, ऐमजॉन का ऑफर | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 20 February 2019

दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट की शुरुआत, ऐमजॉन का ऑफर

नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट की शुरुआत हो चुकी है। 22 फरवरी को ऐमजॉन और विप्रो कंपनी कैंपस पहुंच रही हैं। ग्रैजुएशन फाइनल ईयर और इससे आगे के स्टूडेंट्स को इस ड्राइव में शामिल होने का मौका मिलेगा। लैंग्वेज के स्टूडेंट्स को नौकरी मिलने के भी बढ़िया चांस है।

स्टूडेंट्स कैंपस प्लेसमेंट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन placement.du.ac.in कर सकते हैं। कैंपस प्लेसमेंट सेल (सीपीसी) अपनी पहली ड्राइव में विप्रो और ऐमजॉन को डीयू ला रहा है। प्लेसमेंट ड्राइव 22 फरवरी को कॉन्फ्रेंस हॉल, नॉर्थ कैंपस में होगी।

ऐमजॉन का ऑफर
ऐमजॉन अपने बेंगलुरु और हैदराबाद के ऑफिस के लिए कंपनी स्टूडेंट्स को चुनेगी। कंपनी जर्मन, फ्रेंच, स्पैनिश, इटैलियन, अरबी, पुर्तगाली, जापानी, टर्किश, कोरियन और चाइनीज लैंग्वेज के लिए हायरिंग कर रही है। कंपनी ने बताया कि स्टूडेंट्स रोटेशनल शिफ्ट या वीकऑफ में काम करने के लिए तैयार होना चाहिए। कंपनी अरबी, स्पैनिश, जर्मन और फ्रेंच के लिए सैलरी 5,16,000 रुपये सालाना ऑफर कर रही है, वही बाकी भाषाओं के लिए 5,97,000 रुपये सालाना मिलेंगे। कंपनी की ट्रांसेक्शन रिस्क मैनेजमेंट सर्विसेज की टीम यह ड्राइव रख रही है।

विप्रो का ऑफर
विप्रो ग्रैजुएशन, बीएससी, बीसीए के स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर कर रही है। कंपनी पहले साल से लेकर चौथे साल तक के स्टूडेंट्स को स्टाइपेंड देगी, वहीं एमटेक के बाद सीनियर सॉफ्टवेयर इंजिनियर के लिए 5 लाख तक सालाना पैकेज है। कंपनी ने सर्विस एग्रीमेंट की शर्त भी रखी है। दोनों कंपनियों ने जॉब की शर्तें कैंपस प्लेसमेंट की वेबसाइट में भी दी है। डीयू में स्टूडेंट्स को इस सेशन प्लेसमेंट ड्राइव के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा है।

आमतौर पर नवंबर में ड्राइव शुरू हो जाती है मगर इस बार जनवरी तक कोई भी ड्राइव नहीं हुई। पुरानी सीपीसी के हटने के बाद यूनिवर्सिटी ने नई टीम को लाने में काफी वक्त लगाया। दिसंबर में एग्जाम होने की वजह से ड्राइव का काम ठंडा पड़ा रहा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad