UP: 17 आईएएस और 200 पीसीएस इधर से उधर | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 20 February 2019

UP: 17 आईएएस और 200 पीसीएस इधर से उधर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने चुनाव आयोग के निर्देश पर 17 आईएएस और करीब 200 पीसीएस अफसरों के तबादले किये हैं। जिसमें 30 वरिष्ठ पीसीएस और बाकी एसडीएम स्तर के तबादले हैं। आईएएस और वरिष्ठ पीसीएस अफसरों के तबादले प्रदेश सरकार ने जारी कर दिए हैं, लेकिन एसडीएम स्तर के अफसरों के तबादले के आदेश सीधे संबंधित जिलों के भेजे गए हैं।

आईएएस अफसरों में प्रयागराज और पीलीभीत जिलों के डीएम व वाराणसी सहित कई विकास प्राधिकरणों के उपाध्यक्ष व विशेष सचिव आदि शामिल हैं। देवीपाटन मंडल का कमिश्नर भी बदला गया है। प्रयागराज के डीएम सुहास एल.वाई को उनके खुद के अनुरोध पर स्थानांतरित किया गया है। सुहास को अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में भाग लेना है। वे पैरा बैडमिंटन की कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में गोल्ड मैडल जीत चुके हैं।

खास बात यह है कि प्रयागराज के डीएम पद का चार्ज भी किसी नए आईएएस अफसर को न देकर प्रयागराज के ही विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भानु चंद्र गोस्वामी को सौंपा गया है। सुहास एलवाई कुंभ मेला के समापन तक कमिश्नर प्रयागराज से संबद्ध रहकर उनके निर्देश पर कुंभ मेला के कामों को देखेंगे। इस दौरान वे अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए तैयारी भी कर सकेंगे। कई अन्य अफसरों का तबादला उनके अनुरोध पर निरस्त करके पूर्व के स्थानों पर या किसी अन्य विभाग में तैनात किया गया है।

वरिष्ठ पीसीएस अफसरों में भी कई विभागों के विशेष सचिव तथा कई जिलों में एडीएम व सिटी मजिस्ट्रेट शामिल हैं। लखनऊ में रामदुलारे पाण्डेय को एडीएम सिविल सप्लाई बनाया गया है। सुनील कुमार द्वितीय को ओएसडी राजस्व परिषद बनाया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad