अवैध संबंध में रोड़ा बनने पर प्रेमी-संग मिलकर पति को मार डाला  | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 14 February 2019

अवैध संबंध में रोड़ा बनने पर प्रेमी-संग मिलकर पति को मार डाला 

  •  पुलिस ने पत्नी व प्रेमी को किया गिरफ्तार
लखनऊ। पीजीआई थाना क्षेत्र में पंप आपरेटर फिरोज की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर की थी। पुलिस ने हत्याकांण्ड का आलाकत्ल व खून से लथपथ चादर बरादम करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि अवैध संबंधों का विरोध करने पर पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर हत्या को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस ने हत्यारोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया  है।
पुलिस ने हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए बताया कि पीजीआई के डूडा कॉलोनी निवासी पंप आॅपरेटर फिरोज उर्फ निवरे (33) पुत्र स्व.नसीबदार का शव 13 फरवरी खून से लथपथ शव घर से बरामद हुआ। फिरोज की सिर पर वार व गला दबाकर हत्या को अंजाम दिया गया था। सुबह पत्नी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच-पड़ताल में जुटी थी। वहीं दूसरी तरफ मृतक फिरोज के भाई आजाद ने पुलिस को तहरीर देते हुए मृतक की पत्नी पर हत्या की आशंका जतायी। पुलिस ने गुड़िया को हिरासत में लेकर पूछताछ कि तो हत्या में शामिल होने से इंकार किया, लेकिन पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। गुड़िया ने बताया कि उसने अपने प्रेमी चुनमुन पुत्र बच्चूलाल निवासी पीजीआई के साथ मिलकर फिरोज की हत्या कर दी। गुड़िया ने बताया कि उसका चुनमुन के साथ काफी दिनों से अवैध संबंध था। इस बात की जानकारी फिरोज को होने पर वह विरोध करने लगा और आये दिन मारपीट करने लगा। फिरोज को रास्ते से हटाने के लिए चुनमुन के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया। इंस्पेक्टर पीजीआई विकास कुमार पांडेय के बताया कि पत्नी की हत्या हो गई और घर में मौजूूद पत्नी को इसकी भनक भी नहीं लगी। इस बात को लेकर शक गहराया और कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुलम कबूल किया। उसके निशानदेही पर  प्रेमी चुनमुन को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
ऐसे उतारा मौत के घाट
पुलिस की गिरफ्त में आयी पत्नी गुड़िया व प्रेमी चुनमुन ने बताया कि फिरोज अवैध संबंधों के बीच रोडा बना था। जिसकी वजह से हम दोनों लोग मिल नहीं पाते थे। उसे रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की योजना बनायी। योजना के तहत मंगलवार की रात पत्नी गुड़िया ने खाने में फिरोज को नींद की गोली दे दी,जब फिरोज सो गया तो चुनमुन घर पर आया और पहले चादर से मुहं ढक प्लास से सिर पर वार किया फिर गला दबाकर हत्या कर शव को चादर से ढक दिया। इसके बाद चुनमुन अपने घर चला गया।  किसी को शक ना हो इसलिए पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ घर में चादर से ढके शव के पास सो गई। सुबह पुलिस को गुमराह करने के लिए किसी विवाद में हत्या किये जाने की बात कही।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad