- हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अमौसी एयरपोर्ट पर प्रयागराज जाने से रोकने के मामले में फेसबुक पर युवराज सिंह यादव नाम के युवक ने एडीएम पूर्वी और सीओ कृष्णानगर को जान से मारने की धमकी दी है। आरोपित ने दोनों अधिकारियों की फ़ोटो साझा करते हुए लिखा है कि इन दोनों का तो पक्का मर्डर होगा। इस संबंध में हजरतगंज कोतवाली के एसएसआई विजय शंकर तिवारी ने केस दर्ज कराई हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
तहरीर के मुताबिक प्रयागराज जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एयरपोर्ट पर रोकने पर निजी प्लेन के गेट पर खड़े एडीएम पूर्वी वैभव मिश्र और सीओ कृष्णानगर लाल प्रताप की फ़ोटो फेसबुक पर अपलोड की गई है। आरोपित युवराज सिंह यादव ने फ़ोटो पर अपशब्दों के साथ दोनों की हत्या होने की बात लिखी है। आरोप है कि सरकारी अधिकारियों को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है। सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्र के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर साइबर सेल को जांच के निर्देश दिए गए हैं।

No comments:
Post a Comment