एक तरफ हरिजन उत्पीड़न तो दूसरी ओर राइफल तानकर दुकान में घुसकर मारपीट की वारदात के बने मुख्य पहलू
पिहानी।हरदोई।सरकारी राशन की दुकान पर हुए तांडव की रिपोर्ट कोटेदार पक्ष की ओर से दर्ज होने के बाद दूसरे पक्ष ने भी अपनी बीती रिपोर्ट कोतवाली पिहानी में दर्ज कराई है।ज्ञात हो कि कस्बे में साजिद साईकिल व्यवसायी अपनी दुकान काफी अर्से से चला रहे हैं।यह दुकान मोहल्ला नागर के अंतर्गत हरदोई-पिहानी मार्ग और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के सामने तीन बन्दर पार्क रोड पर बीजेपी कार्यालय के पहले स्थित है।वहीं कुछ दूरी पर अनीता वर्मा पत्नी श्रीराम निवासी कोटकला पूर्वी की दुकान माँ इच्छा पूर्ण मन्दिर वाली गली में स्थित है।दोनों पक्षों की तरफ से एक ही दिन और दिनांक 8 जनवरी को हुई वारदातों पर अपनी-अपनी घटना का विवरण लिखित रुप से देकर विधिक कार्रवाई के लिए कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।कोटेदार अनीता वर्मा के सहायक भतीजे अमित ने दी तहरीर में चार लोगों में साजिद खाँ,अकरम खाँ पुत्रगण मेहंदी अली व असजद पुत्र साजिद खाँ और गुलजार पुत्र अज्ञात निवासीगण मोहल्ला नागर के विरुद्ध लिखाई तहरीर में आरोप लगाया है कि उक्त व्यक्तियों ने गल्ले की दुकान पर आकर मिट्टी का तेल माँगा। व्यवस्था न बिगड़े इसलिए लाइन में खड़े होकर नियमानुसार वितरण प्रणाली के हिसाब से राशन मिट्टी तेल लेने की बात कहने पर उक्त युवक उत्तेजित होकर मार पीट करने लगे।वहाँ मौजूद लोगों के ललकारने पर लहू-लुहान करने के बाद जाति सूचक गालियां देते हुए भाग गए।घटना के बाबत पुलिस ने अमित पुत्र महेश चंद्र की जानिब से मिली तहरीर पर भा•दं•सं•की धारा 323,504,506 आइपीसी तथा अनुसूचित जाति व अनु• जनजाति एक्ट (एस सी एस टी) की धारा 3(2)(वी۔ए) व 3(1)(ह) एफ आई आर नंबर 0093/08-02-2019 दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।वहीं दूसरे पक्ष की जानिब से असलम पुत्र मेहंदी अली की तरफ से दिनांक 9 जनवरी को दी गई तहरीर में चार लोगों में मनोज पुत्र शिवराम,अमित पुत्र महेश, शिवराम व महेश पुत्रगण हेमनाथ निवासी कोटकला पूर्वी के विरुद्ध लिखी गई तहरीर के आधार पर 0095/09-02-2019 को दर्ज रिपोर्ट में भा•दं•सं• की धारा 452,323,504,506,324,427 आइपीसी के तहत आरोप लगाया गया है कि 8 जनवरी को दिन के समय करीब 10:15 बजे जब असलम राशन लेने अनीता देवी की दुकान पर गया तो मनोज पुत्र महेश ने राशन कार्ड फाड़ दिया और अमित उर्फ़ रिंकू ने धक्का देकर भगा दिया।असलम ने घर जाकर बड़े भाई साजिद को सारी बात बताई तो उन्होंने आकर उलाहना की।आरोप प्रत्यारोप पर बात बढ़ी मगर फिर लोगों के कहने पर साइकिल की दुकान पर चले आए।आरोप है कि उसके फौरन बाद उक्त युवकों के शिवराम व महेश पुत्र हेमनाथ लाइसेंस राइफल लेकर साइकिल की दुकान में समय करीब 11:30 बजे घुस आए और राइफल तानकर मार पीट व तोड़फोड़ की घटना को अंजाम देकर लोगों के ललकारते ही भाग गए।आरोप है ये भी है कि इस घटना में मनोज पुत्र शिवराम ने चाकू से असीम पर वार किया।असीम और हाजिर को इस घटनाक्रम में चोटें लगी हैं।दूसरे पक्ष का कहना है कि आए दिन राशन वितरण में मनमानी और हरिजन एक्ट की धमकी से ये लोग जनता को प्रताड़ित करते हैं वहीं कोटेदार पक्ष ने इनके द्वारा लिखाई गई तहरीर में घटना के पहलुओं को मनगढ़ंत साजिश,झूठ और फरेब का षड्यंत्र बताया है।
No comments:
Post a Comment