लखनऊ। राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने रविवार को एक कार टैक्सी चालक की आंखों में मिर्च झोंक कर उसकी अर्टिका कार छीनकर भाग निकले। पीड़ित चालक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास सड़क किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश की,लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
सरोजनीनगर के चिल्लावां गांव निवासी राज लाल अपनी आर्टिका कार (यूपी 32 एलएन- 0883) खुद ही टैक्सी के रूप में चलाता है। राज लाल के मुताबिक रविवार सुबह वह कानपुर से अपनी कार लेकर वापस कानपुर रोड के रास्ते लखनऊ के लिए लौट रहा था। तभी कार में कानपुर से लखनऊ की ओर आने के लिए सवारी के रूप में पांच युवक सवार हुए। जिसमें से तीन युवक उन्नाव जिले के सोहरामऊ में उतर गए। जबकि आगे आने की बात कहते हुए कार में एक युवक अगली सीट पर और दूसरा युवक पीछे वाली सीट पर ही बैठा रहा। इसी बीच सुबह करीब 8 बजे बंथरा स्थित अनारी फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही कार में सवार दोनों युवकों ने राज लाल से किसी बहाने कार रुकवाई और उसके रोकते ही युवकों ने उसकी आंख में मिर्च पाउडर झोंक दिया। इस घटना के बाद राज लाल ने जब विरोध करते हुए शोर मचाया तो युवकों ने उसे धक्का देकर कार से नीचे गिरा दिया और कार लेकर वहां से फरार हो गए। बाद में गंभीर हालत में किसी तरह राज लाल ने बंथरा थाने पहुंचकर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले को लेकर घटनास्थल के आस-पास और नवाबगंज स्थित टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे दिन भर खंगालती रही, लेकिन देर शाम तक पुलिस को कोई कामयाबी नहीं हासिल हो सकी।
Post Top Ad
Sunday, 10 February 2019
आंख में मिर्ची झोंक बदमाश कार लूट ले गये
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment