सुनियेपढियेओडीएफवआवासयोजना में कैसे हो रहाभृष्टाचार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 24 February 2019

सुनियेपढियेओडीएफवआवासयोजना में कैसे हो रहाभृष्टाचार

सुल्तानपुर—– देश के प्रधानमंत्री द्वारा भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सभी विभागों में भले ही ऑनलाइन सुविधा कर दिया गया हो लेकिन सच्चाई तो यह है कि भ्रष्टाचार और लूटपाट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है जिस पंचायती राज का गठन देश की आजादी के बाद हुआ जिसका सपना संजोया गया था कि उत्तर प्रदेश के गांव को एक आदर्श गांव बनाया जायेगा उस सपने को पूरा करने के लिये वर्तमान सरकार तमाम योजनाएं संचालित किया है लेकिन लगता है सरकार कावह सपना ,सपना ही रह जायेगा ,सच्चाई तो यह है कि देश के प्रधानमंत्री का वह सपना चूर कर रहे हैं जनपद में बैठे अधिकारी और पंचायती नेता ऐसी एक तस्वीर जनपद के धनपतगंज ब्लॉक के ग्राम हन्ना हरोरा गांव का हुआ वायरल वीडियो भ्रष्टाचार का खुलासा कर रहा है धनपतगंज ब्लॉक के हन्ना हरौरा में एक महिला सरकार द्वारा बनवाए जा रहे शौचालय को बता रही है कि इस शौचालय में पीला ईटा लगाया गया है और मौरंग खुद महिला ने दिया है बहरहाल जनपद में आये दिन शौचालय के नाम पर भरस्टाचार का मामला उजागर होता रहता है अभी जनपद के ही कुड़वार ब्लॉक चेरे मिश्रगांव में ओ डी एफ तो कर दिया गया लेकिन रामानन्द नाम के व्यक्ति का परिवार आज भी खुले में शौच जाने को मजबूर है जिसकी शिकायत पीड़ित ने जनपद के उच्चाधिकारियों से लेकर सूबे के सी एम तक किया है सवाल उठता है किसरकार शौचालय बनाने के लिए खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए ₹12000 अनुदान दे रहा है लेकिन वह 12000 अनुदान कहां जा रहा है यह अपने आप में एक सवाल खड़ा होता है अगर यह वायरल वीडियो सच है तो देखिए महिलावायरल वीडियो पर कैसे आरोप लगा रही है कि ₹20000 की मांग ग्राम प्रधान ने किया था ₹20000 लेने पर कालोनी दिया गया है अगर यह वीडियो सही है तो सवाल उठता है सूबे के मुख्यमंत्री के उन अधिकारियों व कर्मचारियो पर जिनके ऊपर सरकार योजनाएं चलाने की वीणा उठाया है, सवाल उठता है उन पंचायती नेता को जिनको गांव की जनता ने चुना है आज वही गांव के नेता और अधिकारी सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं जिन् के दम पर सरकार योजनाओ को शत प्रतिशत मुकाम पर पहुचाने का सपना संजोया है देखना तो यह है कि अगर यह वायरल वीडियोका सच तरुण मित्र नही करता है लेकिन यह वायरल वीडियो सच है तो सरकार अधिकारियों और पंचायती नेता पर क्या कार्यवाही करती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad