लखनऊ। इंदिरानगर थाना क्षेत्र में स्थित फरीदी नगर में एक नाले में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को शिनाख्त कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इलाकाई लोगों का कहना है कि हत्या कर शव को नाले में फेका गया है।
पुलिस के मुताबिक इंदिरानगर के फरीदी नगर के पास सड़क किनारे नाले में मिले शव की शिनाख्त कपिल तिवारी 40 वर्ष पुत्र स्व.भगवती प्रसाद तिवारी निजामुद्दीनपुर इन्दिरानगर के हुई है जो जीआरपी पुलिस में सिपाही के पद पर लखनऊ चारबाग में तैनात था। भाई कमल तिवारी ने बताया कि शनिवार को घर आया था और शाम को घर से चला गया था। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। वहीं पुलिस का मानना है कि सिपाही की मौत शराब के नशे में नाले में गिरने से हुई है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। गाजीपुर सीओ दीपक कुमार का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा की उसकी मौत किन कारणों से हुई है।
No comments:
Post a Comment