- रूटीन चेकअप में 19 सप्ताह गर्भवती होने की बात आयी सामने
लखनऊ । राजधानी में महिलओं के साथ हो रहे अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मानसिक बीमारी से पीड़ित युवती के साथ सामने आया,जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। रूटीन जांच में पीड़िता 19 सप्ताह की गर्भवती होने की खबर मिलते ही पिता के होश उड़ गए। पुलिस ने शक के आधर पर एक संस्था के तीन लोगों हिरासत में डीएनए व भ्रूण का परीक्षण कराया तो एक चिकित्सक का मैच हो गया। पुलिस उसे गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुटी है।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने खुलासा करते हुए बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सांइटिफिक जांच की गई। कड़ी से कड़ी जोड़कर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया और उनका डीएनए व पीड़िता के भ्रूण की जांच करायी गई। संस्थान के प्रिंसिपल डॉ. खुशाल सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम रिहाड़ तल्ला पोस्ट सदाना, जनपद नैनीताल का डीएनए से मैच हो गया। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। बताते चलें कि मड़ियाव थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 24 वर्षीय युवती आॅटिज्म (मानसिक बीमारी) से पीड़ित है। परिजनों के मुताबिक, युवती का पिछले छह साल से देहरादून की एक संस्थान में इलाज चल रहा था। वह छुट्टी पर 6 जुलाई 2018 को अपने घर लखनऊ आई थी। छुट्टी के दौरान घर के पास स्थित एक संस्था में ट्रेनिंग के लिए जाने लगी। वहीं 28 जुलाई को छुट्टी खत्म होते ही देहरादून वापस लौट गई,जहां रूटीन चेकअप के दौरान युवती के गर्भवती होने की बात सामने आई। बेटी के गर्भवती होने की खबर मिलते ही पिता उसे देहरादून से लखनऊ वापस लेकर आया। 26 नंवबर को पीड़िता के पिता ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया तो बेटी के 19 सप्ताह से गर्भवती होने की पुष्टि हुई।
कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी सलाखों के पीछे
पीड़ित युवती आॅटिज्म (मानसिक बीमारी) से पीड़ित है। जिसके चलते पीड़िता केवल अपना और अपनी बहन का ही नाम ठीक से बोल पाती है। जिसके चलते पुलिस को आरोपी को तलाश करने में काफी मशक्कत उठानी पड़ी। कड़ी से कड़ी मिलते हुए पुलिस ने लखनऊ की संस्था से तीन लोगों को उठाया, जहां पीड़िता छुट्टी के दौरान ट्रेनिंग ले रही थी।

No comments:
Post a Comment